तीन दशक बाद Two State Solution का असली मौका: ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर का बयान

लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने मंगलवार को संसद में कहा कि मध्य पूर्व में “दो-राज्य समाधान (Two State…
1 Min Read 0 17

लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने मंगलवार को संसद में कहा कि मध्य पूर्व में “दो-राज्य समाधान (Two State Solution)” के लागू होने का यह “पहला वास्तविक मौका” है, जो ओस्लो समझौतों (Oslo Accords) के बाद तीन दशक में पहली बार सामने आया है।

हाउस ऑफ कॉमन्स में बोलते हुए स्टार्मर ने बताया कि ब्रिटेन इस शांति प्रक्रिया में तीन मुख्य क्षेत्रों में सहयोग देगा — गाजा के पुनर्निर्माण में मदद, संक्रमणकालीन व्यवस्थाओं में सहयोग, और संघर्षविराम निगरानी प्रक्रिया के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करना।

स्टार्मर ने कहा,

“ओस्लो समझौते के बाद पहली बार हमें दो-राज्य समाधान का असली मौका मिला है। एक सुरक्षित और स्थिर इस्राएल के साथ एक व्यवहारिक फ़िलिस्तीनी राज्य ही मध्य पूर्व में स्थायी शांति का रास्ता है।”

उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की शांति योजना के बाद गाजा में बमबारी रुक गई है और जरूरी मानवीय सहायता पहुँचनी शुरू हो गई है।

“यह एक ऐतिहासिक अवसर है, लेकिन हमें और तेज़ी से राहत पहुँचाने की ज़रूरत है। अब सभी प्रतिबंध हटाए जाने चाहिए। भोजन, स्वास्थ्य, स्वच्छता और आश्रय की स्थिति अभी भी गंभीर है,” स्टार्मर ने कहा।

इस बीच, विपक्ष की कंज़र्वेटिव पार्टी की नेता केमी बेडेनोक ने सरकार के रुख की आलोचना करते हुए कहा कि “सरकार की नीतियों से ब्रिटेन और इस्राएल के संबंध तनावपूर्ण हुए हैं।”
कुछ लेबर सांसदों ने इस बयान पर “शर्म करो” के नारे लगाए।

बेडेनोक ने ब्रिटेन द्वारा फिलिस्तीनी शरणार्थियों की सहायता करने वाली संयुक्त राष्ट्र एजेंसी (UNRWA) को फिर से फंडिंग शुरू करने और फ़िलिस्तीन को राज्य के रूप में मान्यता देने के निर्णय की भी निंदा की।

स्टार्मर ने जवाब में कहा कि “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्ष ने मानवीय संकट की बजाय हमारी कोशिशों पर हमला करना चुना।”
उन्होंने कहा कि जैसे ही मीडिया को गाजा में प्रवेश की अनुमति मिलेगी, संसद में “वहाँ की भयावह स्थिति पर गहन चर्चा” होगी।

लिबरल डेमोक्रेट नेता एड डेवी ने गाजा में राहत सामग्री पहुँचाने के ब्रिटिश प्रयासों पर अधिक जानकारी मांगी। स्टार्मर ने कहा कि “गाजा में और अधिक ट्रकों को प्रवेश की अनुमति मिलनी चाहिए।”

West Bank के मुद्दे पर उन्होंने बताया कि ब्रिटेन ने इस्राएल से स्पष्ट कहा है कि अवैध बस्तियों की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

इससे पहले सोमवार को हमास ने सभी 20 जीवित इस्राएली बंधकों को रिहा कर दिया, जिसके बाद इस्राएल ने जेलों में बंद फ़िलिस्तीनियों की रिहाई की प्रक्रिया शुरू की।
अमेरिकी समझौते के दूसरे चरण में गाजा में एक नए प्रशासनिक तंत्र, बहुराष्ट्रीय शांति बल और हमास के निरस्त्रीकरण का प्रावधान है।

अक्टूबर 2023 से जारी इस्राएली हमलों में अब तक 67,000 से अधिक फ़िलिस्तीनी मारे जा चुके हैं, जिनमें अधिकांश महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, और गाजा पट्टी लगभग रहने लायक नहीं बची है।

Arghwan Rabbhi

Arghwan Rabbhi is the founder of Bharat Duniya and serves as its primary content writer. He is also the co-founder of the literary website Sahitya Duniya. website links: www.sahityaduniya.com www.bharatduniya.org