तुलसीपुर में फ्लाईओवर निर्माण से संस्कृत विद्यालय पर संकट, अधिग्रहण नोटिस से छात्रों और शिक्षकों में चिंता

बलरामपुर ज़िले के तुलसीपुर कस्बे में हरैया तिराहे पर बन रहे फ्लाईओवर के कारण राधा कृष्ण उच्चतर माध्यमिक संस्कृत विद्यालय…
1 Min Read 0 11

बलरामपुर ज़िले के तुलसीपुर कस्बे में हरैया तिराहे पर बन रहे फ्लाईओवर के कारण राधा कृष्ण उच्चतर माध्यमिक संस्कृत विद्यालय का भविष्य अधर में लटक गया है। प्रशासन की ओर से जारी अधिग्रहण नोटिस के बाद विद्यालय प्रबंधन और छात्रों में चिंता का माहौल है।

साल 1955 में स्थापित यह विद्यालय तहसील का एकमात्र संस्कृत शिक्षण संस्थान है, जहां कक्षा 6 से इंटरमीडिएट तक की शिक्षा दी जाती है। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से संबद्ध इस विद्यालय में करीब 160 छात्र संस्कृत और वैदिक अध्ययन कर रहे हैं। आसपास के कस्बों और गांवों से भी छात्र यहां अध्ययन के लिए आते हैं।

फ्लाईओवर निर्माण और सड़क चौड़ीकरण परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होने के बाद विद्यालय को हटाने की बात सामने आई है। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने बताया कि यह संस्थान न सिर्फ स्थानीय छात्रों के लिए, बल्कि पूरे क्षेत्र के संस्कृत अध्ययन का केंद्र रहा है। उन्होंने कहा कि अगर विद्यालय को बिना वैकल्पिक स्थान दिए हटा दिया गया तो विद्यार्थियों की शिक्षा गंभीर रूप से प्रभावित होगी।

प्रधानाचार्य ने उपजिलाधिकारी (एसडीएम) तुलसीपुर और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि विद्यालय को हटाने से पहले किसी उपयुक्त स्थान पर उसका पुनर्स्थापन सुनिश्चित किया जाए। उनका कहना है कि यह विद्यालय संस्कृत परंपरा और वैदिक शिक्षा को जीवित रखने वाला एक महत्वपूर्ण केंद्र है, जिसे बचाना आवश्यक है।

(ये ख़बर क्षेत्रीय पत्रकारों से प्राप्त सूचना के आधार पर लिखी गई है।)

News Desk