अस्सलाम ओ अलैकुम दोस्तों, रोज़ की तरह हम आज फिर हाज़िर हैं दीन की बातें लेकर. आज हम आपको एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं जो बहुत ज़रूरी है. हम आज उस शख्स के बारे में आप लोगों से बताने जा रहे हैं जो जन्नत के दरवाज़े तक तो पहंचेगा लेकिन जन्नत में दाख़िल न हो सकेगा. जानते हैं उस शख्स के बारे में जो जन्नत के दरवाज़े तक पहुंचेगा मगर वहाँ से लौटा दिया जाएगा. हुज़ूर पाक सल-लल-लाहो-अलैहि-वसल्लम ने फ़रमाया एक ऐसा शख्स भी होगा जो जन्नत के दरवाज़े से वापिस कर दिया जाएगा.
हम आज आपको उस शख्स के बारे में बताते हैं. हजरत अब्दुल्लाह बिन मसूद रजि अल्लाह ताला अन्हा से रिवायत है कि रसूलल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इरशाद फ़रमाया कि वो शख्स जन्नत में नहीं जाएगा जिसके दिल में ज़र्रा बराबर भी घमंड हो. तभी एक शख्स ने कहा कि हर एक इंसान चाहता है कि उसका कपड़ा अच्छा हो और उसके जूते अच्छे हो तो क्या यह भी घमंड है तो आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इरशाद फरमाया कि अल्लाह ताला खूबसूरत है और खूबसूरती को पसंद करते हैं और घमंड वह चीज है कि इंसान हक को नाहक बता दे और लोगों को हकीर समझे.
ये हदीस बहुत महत्वपूर्ण है और हमें बताती है कि हमें घमंड नहीं करना चाहिए. ख़ूबसूरत लगना कोई बुरी बात नहीं है लेकिन किसी को ज़लील करना ठीक नहीं है. हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहो वाले वसल्लम हमारे प्यारे नबी हैं और यह रहमतुल लिल आलमीन बना कर भेजे गए इनकी बातें ना कि सिर्फ मुसलमानों के लिए बल्कि पूरे आलम के लिए है. क़ुरान पाक अल्लाह का पाक कलाम है. क़ुरान पूरे आलम के लिए है. अल्लाह ताला कुरान में कई जगह यह भी फरमाते हैं कि इंसानों सुनो ना की ऐ मुसलमानों सुनो कुरान को अल्लाह पाक ने पूरे आलम के लिए उतारा है और सबसे बेहतरीन इलाज और रास्ता दिखाने वाला कुरान ही है. हम सभी को चाहिए कि हदीस ओ क़ुरान के बताये रास्ते पर चलें तभी हमारी ज़िन्दगी बेहतर होगी और आखिरत में भी हमें फायदा मिलेगा.