रायबरेली में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या — राहुल गांधी का नाम लेने पर बोली भीड़, “यहाँ सब बाबा वाले हैं”

रायबरेली (उत्तर प्रदेश) — रायबरेली ज़िले के ऊंचाहार क्षेत्र में 3 अक्टूबर को एक दलित युवक की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर…
1 Min Read 0 20

रायबरेली (उत्तर प्रदेश) — रायबरेली ज़िले के ऊंचाहार क्षेत्र में 3 अक्टूबर को एक दलित युवक की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। युवक पर चोरी का आरोप लगाया गया था। घटना के कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें एक वीडियो में युवक दर्द में राहुल गांधी का नाम लेता है। इस पर भीड़ में से एक शख्स कहता है — “यहाँ सब बाबा वाले हैं।” इसके बाद भीड़ उसकी और बेरहमी से पिटाई करती है।

तीन वीडियो से खुला भयावह सच

इस मामले में अब तक तीन वीडियो सामने आ चुके हैं —
1. पहला वीडियो 3 अक्टूबर की सुबह का है, जिसमें रेलवे ट्रैक किनारे एक युवक का शव पड़ा दिखता है।
2. दूसरा वीडियो उसी दिन दोपहर में सामने आया, जिसमें कुछ लोग युवक को “चोर-चोर” कहकर लाठी-डंडे से पीटते दिखे।
3. तीसरा वीडियो 4 अक्टूबर को वायरल हुआ, जिसमें युवक “राहुल गांधी” का नाम लेता है और भीड़ में से आवाज़ आती है — “यहाँ सब बाबा वाले हैं।”

वीडियो में युवक अर्धनग्न अवस्था में ज़मीन पर पड़ा है। कुछ लोग उसके हाथों को उसकी ही शर्ट से बाँधकर बेल्ट और डंडों से मारते हैं। गालियों और हिंसा के बीच युवक लगातार दया की गुहार लगाता है।

कांग्रेस ने योगी सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस पार्टी ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा —

“रायबरेली में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या करने की खबर बेहद दुखद है। जब युवक आख़िरी उम्मीद के तौर पर राहुल गांधी का नाम लेता है, तब भी हत्यारे नहीं रुकते। उल्टा कहते हैं — ‘हम बाबा वाले हैं।’ यह बताता है कि योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों को खुली छूट दे रखी है।”

पुलिस कार्रवाई

एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि इस मामले में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
ऊंचाहार कोतवाल संजय कुमार का ट्रांसफर किया गया है, जबकि 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए हैं।

परिवार का बयान

मृतक की पत्नी पिंकी ने कहा कि उनका पति हरिओम मानसिक रूप से कमजोर था और रायबरेली उनसे मिलने आ रहा था।

“वह किसी का नुकसान नहीं करता था। लोग उसे चोर कहकर मार रहे थे, जबकि वह सिर्फ़ रास्ता पूछ रहा था,” — पिंकी ने कहा।

मानवता पर सवाल

यह घटना उत्तर प्रदेश में भीड़तंत्र और सामाजिक विभाजन की भयावह तस्वीर पेश करती है। राहुल गांधी का नाम लेने पर भीड़ का “बाबा वाले हैं” कहना राजनीतिक नफरत के खतरनाक रूप को उजागर करता है।

———

📍सोर्स: स्थानीय पुलिस, एएनआई, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

News Desk