बुकर पुरूस्कार से सम्मानित सलमान रुश्दी के ऊपर जानलेवा हमला हुआ है. सलमान रुश्दी की किताब ‘द सैटनिक वर्सेस’ लम्बे समय से विवादों में रही है. सलमान पर न्यूयॉर्क में हमला हुआ है. सलमान रुश्दी कई सालों से जान से मारने की धमकियों का सामना कर रहे थे.
ये हमला उस समय हुआ जब वह चौटाउक्वा संस्थान के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जब उनका परिचय कराया जा रहा था तो उन्होंने एक आदमी को मंच पर दौड़ते हुए देखा. ऑनलाइन पोस्ट किए गए एक वीडियो में घटना के तुरंत बाद उपस्थित लोग मंच पर भागते हुए नज़र आ रहे हैं.