मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन: जापानी E10 शिन्कानसेन से जुड़ेगी रफ़्तार
भारत की पहली हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन परियोजना में जापानी तकनीक का इस्तेमाल होगा। E10 शिन्कानसेन ट्रेन, जो 320 किमी/घंटा की रफ़्तार से दौड़ सकती है, जल्द ही मुंबई-अहमदाबाद कॉरिडोर पर चलेगी। यह ट्रेन यात्रियों को तेज़ और आधुनिक यात्रा अनुभव देने के साथ भारत-जापान साझेदारी की मिसाल बनेगी।
⸻
रीयल एस्टेट में नवरात्रि का बूम, 6,200 से अधिक संपत्ति पंजीकरण
त्योहारी सीज़न में मुंबई के BMC क्षेत्र में 22 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच 6,238 संपत्ति पंजीकरण हुए। रीयल एस्टेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि निवेशकों का भरोसा बढ़ रहा है और नवरात्रि जैसे शुभ अवसर पर घर खरीदने की परंपरा ने बाजार को और रफ्तार दी है।
⸻
मलाड में बनेगा 2,200 करोड़ का केबल-स्टेड ब्रिज
मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने मलाड पश्चिम और मावानी को जोड़ने वाले 380 मीटर लंबे केबल-स्टेड ब्रिज और एक ऊँची सड़क के निर्माण के लिए ₹2,200 करोड़ का टेंडर जारी किया है। इस प्रोजेक्ट से ट्रैफिक दबाव कम होने और उपनगरों की कनेक्टिविटी बेहतर होने की उम्मीद है।
⸻
उद्धव ठाकरे की दशहरा रैली: ‘बाघ की खाल ओढ़े भेड़िये’ पर निशाना
शिवाजी पार्क में आयोजित दशहरा रैली में शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने विरोधियों पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने एक कहानी सुनाते हुए अपने प्रतिद्वंद्वियों को ‘गधा’ बताया और कहा कि राजनीति में अवसरवाद और विश्वासघात की राजनीति जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।