लखनऊ। राजधानी में अपना घर बनाने का सपना देखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने अपनी बहुप्रतीक्षित अटल नगर आवासीय योजना (देवपुर पारा) और सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना (डालीबाग) की शुरुआत कर दी है। इन योजनाओं के तहत कुल 2,568 फ्लैट्स बनाए जाएंगे, जिनकी कीमत ₹9.50 लाख से शुरू होगी।
आवेदन प्रक्रिया
• ऑनलाइन पंजीकरण 4 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025 तक एलडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर किया जा सकेगा।
• पंजीकरण के समय अनुमानित मूल्य की 5% राशि जमा करनी होगी, जबकि आरक्षित वर्ग को केवल 2.5% राशि जमा करनी होगी।
• आवंटन की प्रक्रिया लॉटरी सिस्टम से पूरी होगी।
अटल नगर आवासीय योजना (देवपुर पारा)
• कुल 15 टावर, जिनमें 12 से 19 मंज़िलें होंगी।
• 1 बीएचके (1832 फ्लैट्स) – ₹9.50 लाख (24.25 वर्ग मीटर)
• 2 बीएचके (208 फ्लैट्स) – ₹17.16 लाख (लिग श्रेणी – 37.62 वर्ग मीटर)
• 2 बीएचके (456 फ्लैट्स) – ₹20.39 लाख (मिनी एमएमआईजी – 44.69 वर्ग मीटर)
• कुल फ्लैट्स – 2,496
सरदार पटेल आवासीय योजना (डालीबाग)
• 2 टावर (G+3 मंज़िलें)
• 72 फ्लैट्स – ₹10.50 लाख (35 वर्ग मीटर)
• कुल भूमि – 2,314 वर्ग मीटर
एलडीए का बयान
एलडीए के वीसी प्रथमेश कुमार ने कहा कि यह योजनाएं खासकर अल्प एवं मध्यम आय वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं। इन परियोजनाओं से राजधानी में किफायती आवास की नई संभावनाएं खुलेंगी।