Sun. Dec 22nd, 2024

आईपीएल 2023 शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कुछ खास नहीं रहा है। शुरुआती मुकाबलों में टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था, लेकिन अब टीम लगातार खराब प्रदर्शन कर रही है। ये ही वजह है कि आज कोलकाता नाइट राइडर्स पॉइंट्स टेबल पर 9वें स्थान पर है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार अब अनुभवी विकेटकीपर बैटर लिटन दास केकेआर के लिए नहीं खेल पाएंगे। वह कुछ पारिवारिक कारणों से अपने देश लौट गए हैं।

ऐसे में अब एक और बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि टीम को लिटन दास का विकल्‍प मिल गया है। सूत्रों के अनुसार अनुभवी विकेटकीपर बैटर लिटन दास की जगह केकेआर ने वेस्‍टइंडीज के जॉनसन चार्ल्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का फैसला किया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि जॉनसन चार्ल्स वही बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर तबाही मचा दी थी।

बताते चलें कि जॉनसन चार्ल्स ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मुकाबले में मात्र 39 गेंदों में शतक जड़ दी थी। इस पारी के दौरान उन्होंने हर किसी को हैरान कर दिया था। ये मुकाबला 26 मार्च को खेला गया था और जॉनसन चार्ल्स की बदौलत वेस्‍टइंडीज ने 258 रन ठोक दिए थे। हालांकि इसके बाद भी टीम को हर का सामना करना पड़ा था, लेकिन जॉनसन चार्ल्स ने अपनी बल्लेबाज़ी से सबका दिल जीत लिया था।

आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनको 50 लाख रुपए के बेस प्राइज पर टीम में शामिल किया है। अब देखना होगा ही वेस्टइंडीज के ये विकेटकीपर बल्लेबाज कोलकाता के लिए क्या कारनामा कर के दिखाता है। कोलकाता अब तक 9 मुकाबले खेल चुकी है और अब आने वाला मुकाबला हैदराबाद के साथ होना है। ये मुकाबला 4 मई को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (हैदराबाद) में होना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *