Wed. Dec 18th, 2024

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर मुहम्मद कैफ का नाम दुनिया के बेस्ट फील्डर्स में शुमार हुआ करता था। अगर आप भी क्रिकेट के फैन हैं तो भली-भांति जानते होंगे कि जब कवर्स पर मुहम्मद कैफ फील्डिंग कर रहे होते थे। तो कोई गेंद उनके आगे से निकल जाए, ये बहुत कम देखा गया है। शानदार बिल्डर होने के साथ-साथ मुहम्मद कैफ बहुत अच्छे बल्लेबाज भी रहे हैं।

जिन्होंने टीम इंडिया के लिए कई शानदार पारियां खेली हैं। साल 2002 के नैटवेस्ट सीरीज के फाइनल मुकाबले में मुहम्मद कैफ की खेली गई शानदार पारी को शायद ही कोई भुला सके। जब उन्होंने नाबाद अर्धशतक लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलवाई थी। मुहम्मद कैफ के बारे में शायद एक बात कम ही लोग जानते हैं कि वह बॉलिंग भी करना जानते हैं।

मौजूदा लेजेंड्स क्रिकेट लीग के दौरान इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के बीच खेले गए एक मुकाबले के दौरान मुहम्मद कैफ को गेंदबाजी करने का मौका मिला क्योंकि टीम के तेज गेंदबाज अशोक डिंडा चोट लगने के कारण बॉलिंग करने में असमर्थ थे। मुहम्मद कैफ ने गेंदबाजी करने के मौके का अच्छा खासा फायदा उठाया। उन्होंने अपनी दूसरी ही गेंद पर वर्ल्ड जायंट्स जेंट्स के बल्लेबाजों को शार्ट थर्ड मैन पर कैच आउट करा दिया।

विकेट लेकर मुहम्मद कैफ काफी खुश नजर आए। इस वीडियो को उन्होंने ट्विटर पर शेयर करते हुए कैप्शन में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को टैग किया है। सोशल मीडिया पर मुहम्मद कैफ का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस पर अब टीम इंडिया के ऑल राउंडर खिलाड़ी रह चुके इरफान पठान ने भी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने लिखा है कि आप की गेंदबाजी का मजाक उड़ाने के लिए मा’फी। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि इरफान पठान ने मुहम्मद कैफ का मजाक कब उड़ाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *