ईरान के विदेश मंत्री: क़ाहिरा समझौते की अब कोई वैधता नहीं रही

तेहरान। ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास आराक़ची ने कहा है कि क़ाहिरा समझौता अब मान्य नहीं है। उन्होंने अमेरिका…
1 Min Read 0 30

तेहरान। ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास आराक़ची ने कहा है कि क़ाहिरा समझौता अब मान्य नहीं है। उन्होंने अमेरिका और तीन यूरोपीय देशों द्वारा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के समाप्त हो चुके प्रतिबंधों को फिर से लागू करने की कार्रवाई को ग़ैरक़ानूनी करार दिया।

तेहरान में विदेशी राजदूतों और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के प्रमुखों के साथ हुई बैठक में आराक़ची ने कहा कि इस्लामी गणराज्य ईरान इन प्रतिबंधों को दोबारा लागू किए जाने को अवैध मानता है।

इस बैठक में क्षेत्रीय घटनाक्रमों और पश्चिमी देशों की कार्रवाई के जवाब में ईरान की नई कूटनीतिक दिशा पर चर्चा हुई।

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में आराक़ची ने कहा —

“स्नैप-बैक की प्रक्रिया ने सभी पूर्व शर्तें बदल दी हैं और अब क़ाहिरा समझौते की कोई वैधता नहीं बची है।”

उन्होंने कहा कि अनुभव ने साबित किया है कि ईरान के परमाणु मुद्दे का समाधान केवल कूटनीतिक तरीक़े से ही संभव है।
साथ ही यह भी जोड़ा कि जैसे सैन्य हमला ईरान की समस्या का समाधान नहीं था, वैसे ही स्नैप-बैक प्रक्रिया भी कोई परिणाम नहीं देगी।

ईरान के विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि यूरोप ने अब ईरान के साथ वार्ताओं में अपनी भूमिका खो दी है।
हालांकि उन्होंने यह संकेत भी दिया कि यदि अमेरिका और यूरोप सद्भावना के साथ आगे आएं, तो बातचीत से परिणाम निकल सकता है।

आराक़ची ने कहा कि ईरान अब भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक “तार्किक और ज़िम्मेदार खिलाड़ी” के रूप में पहचाना जा रहा है।

Bharat Duniya