नई दिल्ली, 15 अगस्त 2025
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर “गाँव ग्राम” ग्रामीण भारत की कृषि, पशुपालन और ग्रामीण व्यापार से जुड़े लोगों के लिए एक समर्पित डिजिटल मंच – का भव्य उद्घाटन किया गया।
भारत में लाखों लोग पशुपालन, डेयरी फार्मिंग, कृषि, चारा-खाद्य प्रबंधन और ग्रामीण व्यापार जैसे क्षेत्रों से जुड़े हुए हैं। इन क्षेत्रों की विशाल संभावनाओं के बावजूद, एकीकृत डिजिटल मंच की कमी, सूचनाओं की असमानता और तकनीकी सुविधाओं की अनुपलब्धता के कारण ये व्यवसाय अपनी पूरी क्षमता तक नहीं पहुँच पा रहे हैं।
इन्हीं चुनौतियों का समाधान करने के उद्देश्य से पीएच. स्कॉलर एवं ग्रामीण तकनीक के शोधकर्ता अब्दुर्रहमान ने “गाँव ग्राम” की स्थापना की। उद्घाटन समारोह में उन्होंने कंपनी के उद्देश्य और लक्ष्य साझा करते हुए कहा,
> “हमारा उद्देश्य ग्रामीण भारत को एकीकृत डिजिटल नेटवर्क प्रदान करना है, जिससे न केवल व्यावसायिक धोखाधड़ी की आशंका कम हो, बल्कि भाषा और तकनीकी बाधाएँ भी समाप्त हों।”
इसके बाद अमन कन्नौजिया और जुनैद अली ने विस्तार से बताया कि “गाँव ग्राम” किस प्रकार कार्य करता है — सहज और सरल यूज़र इंटरफ़ेस, क्षेत्रीय भाषाओं व स्थानीय संस्कृति के अनुरूप डिज़ाइन, और सुरक्षित नेटवर्किंग के माध्यम से व्यावसायिक विस्तार।
कंपनी की वर्क कल्चर पर प्रकाश डालते हुए आबिदा ख़ानम ने कहा,
> “गाँव ग्राम में टीमवर्क, पारदर्शिता और ग्रामीण समुदाय से सीधा जुड़ाव हमारी सबसे बड़ी ताकत है।”
अंत में, मुहम्मद अबशारुद्दीन, शोधार्थी, मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय (MANUU) ने सभी वक्ताओं और अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा,
> “गाँव ग्राम केवल एक मोबाइल ऐप नहीं, बल्कि डिजिटल भारत के निर्माण की दिशा में ग्रामीण भारत का अपना सशक्त डिजिटल साथी है।”
Website Link – https://gaongram.com/