Sunday

10 August 2025 Vol 19

अमरीकी सांसद ने डोनाल्ड ट्रंप पर लगाया युद्ध भड़काने का आरोप, “महाभियोग चलाना चाहिए”

Donald Trump Should be Impeached
तेहरान। अमेरिका द्वारा ईरान पर किए गए सैन्य हमले ने वैश्विक स्तर पर चिंताओं को जन्म दे दिया है। शुक्रवार देर रात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर ईरान की तीन परमाणु सुविधाओं को निशाना बनाकर हमला किया गया। राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया कि इन हमलों में ईरान की तीनों परमाणु साइटें पूरी तरह नष्ट कर दी गई हैं। उनका कहना था कि अमेरिका का उद्देश्य ईरान की यूरेनियम संवर्धन क्षमता को खत्म करना और भविष्य के किसी भी परमाणु खतरे को टालना है।

ट्रंप ने यह भी खुलासा किया कि ईरानी क्षेत्र में हमलों के दौरान उनकी इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ क़रीबी समन्वय रहा। उन्होंने कहा, “आज रात के निशाने बहुत कठोर थे और हमने जो लक्ष्य तय किए थे, उन्हें पूरी तरह निष्पादित किया गया।”

अंतरराष्ट्रीय मंच पर इस कार्रवाई की तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इस घटना पर गहरी चिंता जताते हुए इसे ख़तरनाक उकसावे की कार्रवाई बताया। उन्होंने कहा,
“यह एक ऐसा क्षेत्र है जो पहले से ही बेहद संवेदनशील स्थिति में है। इस प्रकार की सैन्य कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सीधा खतरा है।”

गुटेरेस ने चेतावनी दी कि यह संघर्ष तेजी से नियंत्रण से बाहर हो सकता है, जिससे नागरिकों, क्षेत्र और पूरी दुनिया के लिए विनाशकारी परिणाम हो सकते हैं। उन्होंने सभी सदस्य देशों से संयम बरतने और यूएन चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानूनों के तहत अपनी ज़िम्मेदारियों का पालन करने की अपील की।

अमेरिकी राजनीति में भी इस हमले को लेकर विरोध के स्वर उठने लगे हैं। न्यूयॉर्क से डेमोक्रेटिक सांसद एलेक्ज़ान्द्रिया ओकासियो-कोर्टेज़ ने राष्ट्रपति ट्रंप के इस निर्णय को अमेरिकी संविधान का गंभीर उल्लंघन बताया। उन्होंने कहा,”बिना कांग्रेस की मंजूरी के राष्ट्रपति द्वारा ईरान पर बमबारी करना एक ऐसा कदम है जो युद्ध को जन्म दे सकता है और हमें पीढ़ियों तक उलझा सकता है। यह पूरी तरह महाभियोग योग्य अपराध है।”

गौरतलब है कि इस हमले के बाद पश्चिम एशिया में तनाव की स्थिति और अधिक बढ़ गई है। कई विश्लेषक इसे एक खुली जंग की शुरुआत मान रहे हैं, जिसका असर न केवल इस क्षेत्र बल्कि वैश्विक राजनीति और अर्थव्यवस्था पर भी पड़ सकता है।

Donald Trump Should be Impeached

News Desk