इन दिनों बल्लेबाजों का कहर देखने को मिल रहा है। लोग आईपीएल का लुत्फ उठा रहे हैं, लेकिन दूसरी ओर न्यूजीलैंड के एक खिलाड़ी ने पूरी पाकिस्तान टीम के गेंदबाजों की हालत खराब कर रखी है। इस बल्लेबाज़ ने पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दूसरी शतक जड़ दी है। हैरानी वाली बात तो ये है कि इस खिलाड़ी को आईपीएल ऑक्शन में किसी ने भी नहीं खरीदा। जबकि इसकी बेस प्राइस मात्र एक करोड़ रुपए थी। Darrel Mitchel Ka Shatak
हम बात कर रहे हैं इन दिनों पाकिस्तानी गेंदबाजों को बुरी तरह तोड़ने वाले बल्लेबाज डेरिल मिचेल की। गौरतलब हैं कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। अभी इस सीरीज के केवल दो मैच खेले गए हैं और दोनों ही मैचों में पाकिस्तान ने जीत हासिल की है। जीत भले ही पाकिस्तान की हुई है, लेकिन डेरिल मिचेल ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।
डेरिल मिचेल पहले मुकाबले में 115 गेंद खेलकर 113 रन बनाए थे। जबकि दूसरे मुकाबले में उन्होंने 119 गेंद में 8 चौके व 3 छक्के ठोक 129 रन बनाए। चर्चा की बात ये है कि डेरिल मिचेल ने अब तक सिर्फ 3 ही शतक लगाए हैं। जिनमें से दो शतक लगातार पाकिस्तान के खिलाफ इन दो मुकाबलों में जड़े हैं। अब देखना होगा कि क्या वह अगले मुकाबले में भी शतक लगाते हैं या नहीं।
अगर वह शतक जड़ देते हैं तो वह हैट्रिक बनाने में कामयाब हो जाएंगे। अगर बात करें उनके आईपीएल करियर की तो अब तक उनको केवल एक ही सीजन में खेलने का मौका मिला है। साल 2022 में डेरिल मिचेल को 75 लाख रुपये की बेस प्राइस में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था। इस दौरान उनको केवल दो मैचों में ही खेलने का मौका मिला। जिसके बाद इस साल वह अनसोल्ड रहे। Darrel Mitchel Ka Shatak