Sat. Nov 9th, 2024
BSP Lok Sabha Election HistoryKanshiram

BSP Lok Sabha Election History ~ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की स्थापना 14 अप्रैल 1984 को कांशीराम ने की थी। पार्टी का गठन बहुजनों के अधिकारों और हितों की रक्षा करने के प्राथमिक उद्देश्य से किया गया था.

1984 लोकसभा चुनाव:
बहुजन समाज पार्टी ने पहली बार लोकसभा चुनाव में भाग लिया. इस चुनाव में पार्टी को कोई कामयाबी नहीं मिली

1985 लोकसभा उप-चुनाव:
बसपा नेता मायावती ने बिजनौर सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा. वो इस चुनाव में तीसरे नम्बर पर रहीं. मीरा कुमारी ने ये चुनाव जीता, दूसरे नम्बर पर राम विलास पासवान रहे.

1989 लोकसभा चुनाव:
1989 के चुनाव में मायावती उसी बिजनोर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ीं और इस बार विजयी साबित हुईं.

1996 लोकसभा चुनाव:
1993 के विधानसभा चुनाव में सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फ़ायदा पार्टी को हुआ. हालाँकि दोनों दलों का गठबंधन टूट गया लेकिन बसपा पर बहुजन समाज के लोगों ने भरोसा किया. बसपा ने 1996 का लोकसभा अकेले लड़ा और 11 सीटें जीतीं।

1998 लोकसभा चुनाव:
1998 के चुनाव में बसपा ने 14 सीटें जीतीं.

1999 लोकसभा चुनाव:
1999 के चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन में सुधार हुआ, जहां उसने 14 सीटें जीतीं।

2004 लोकसभा चुनाव:
2004 के चुनाव में बसपा को 19 सीटें हासिल हुईं।

2009 लोकसभा चुनाव:
2009 के चुनावों में बसपा ने 21 सीटें जीतकर अपनी मज़बूती क़ायम राखी।

2014 लोकसभा चुनाव:
2014 के चुनावों में बसपा के प्रदर्शन में ऐसी गिरावट आयी जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. वो एक भी सीट नहीं जीत सकी. यह पार्टी के लिए एक बड़ा झटका था.

2019 लोकसभा चुनाव:
2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ गठबंधन किया। गठबंधन का उद्देश्य भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मुकाबला करना था। इस चुनाव में बसपा ने 10 सीटें जीतीं, जबकि उसकी गठबंधन सहयोगी सपा ने 5 सीटें हासिल कीं। हालाँकि, भाजपा 80 में से 62 सीटें जीतकर राज्य में बड़ी ताकत बनी रही।

_______

The Bahujan Samaj Party (BSP) was established on April 14, 1984, by Kanshi Ram. The party was formed with the primary aim of advocating for the rights and interests of the Bahujans.

1984 Lok Sabha elections:
Bahujan Samaj Party participated in the Lok Sabha elections for the first time. The party did not get any seat in this election.

1989 Lok Sabha Elections:
Mayawati was elected in the 1989 elections from the same Bijnor constituency.

1996 Lok Sabha Elections:
The BSP contested the 1996 Lok Sabha elections independently and won 11 seats.

1998 Lok Sabha Elections:
In the 1998 elections, the BSP won 14 seats.

1999 Lok Sabha Elections:
The party’s performance improved in the 1999 elections, where it won 14 seats.

2004 Lok Sabha Elections:
In the 2004 elections, the BSP secured 19 seats.

2009 Lok Sabha Elections:
The BSP continued to strengthen its presence in the 2009 elections, winning 21 seats.

2014 Lok Sabha Elections:
The 2014 elections marked a decline in the BSP’s performance as it failed to win a single seat. This was a significant setback for the party.

2019 Lok Sabha Elections:
In the 2019 Lok Sabha elections, the BSP formed an alliance with the Samajwadi Party (SP) in Uttar Pradesh. The alliance aimed to counter the dominance of the Bharatiya Janata Party (BJP). The BSP won 10 seats in this election, while its alliance partner SP secured 5 seats. However, the BJP remained the dominant force in the state by winning 62 out of 80 seats.

BSP Lok Sabha Election History

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *