Sat. Dec 21st, 2024
Britain Ka Shahi Parivar

जिस तरह हम वेब सीरीज़ और फ़िल्मों में देखते हैं कि शाही परिवारों(Britain Ka Shahi Parivar) में अंदरूनी सियासत बढ़ी रहती है कुछ उसी तरह का हाल ब्रिटेन के शाही परिवार में देखने को मिल रहा है. फ़र्क सिर्फ़ ये है कि यहाँ अन्दर की बातें अन्दर की नहीं हैं बल्कि सब बाहर आ रहा है और बाहर लाने वाला कोई खुफिया जासूस नहीं बल्कि ख़ुद शाही परिवार के प्रिंस हैं. इस समय प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेघन ख़बरों में हैं.

समाचार एजेंसी रायटर्स की मानें तो गुरुवार को जारी अपनी वृत्तचित्र श्रृंखला के नए एपिसोड में प्रिंस हैरी ने ब्रिटिश रॉयल्स पर नए आरोप लगाए हैं. हैरी ने आरोप लगाया है कि जब वह अपने भविष्य के बारे में परिवार में चर्चा कर रहे थे तो उनके बड़े भाई प्रिंस विलियम बुरी तरह चि’ल्लाने लगे. उनके पिता ऐसी बातें करने लगे, जो सच नहीं थीं और उनकी दादी चुप होकर यह सब देखतीं रहीं.

नेटफ्लिक्स पर आने वाली वृत्तचित्र श्रृंखला के अंतिम तीन एपिसोड में, हैरी ने यह भी कहा कि विलियम के सहयोगियों ने मीडिया में उनके और उनकी पत्नी के बारे में नका’रात्मक खबरें प्लांट कीं. हैरी ने आरो’प लगाया कि मेघन के ग’र्भपा’त की वजह प्रेस में छपने वाली यह स्टोरिज थीं.

हैरी ने कहा, “यह एक गंदा खेल है. अगर राजघराने की संचार टीम को कोई स्टोरी मीडिया में छपने से रोकनी होती है तो वे इसके बदले में राजपरिवार की अन्य स्टोरी दे देते हैं.” हैरी ने कहा, “उन्होंने और विलियम ने देखा था कि उनके पिता किंग चार्ल्स के कार्यालय के साथ क्या हुआ था? उनकी मां राजकुमारी डायना की शादी किंग चार्ल्स से मीडिया के का’रण ही टूट गई थी. इसलिए हमनें इसे कभी न दो’हराने पर सहमत हुए थे.”

हैरी ने कहा, “मैं इस खेल में भाग लेने की ब’जाय न’ष्ट हो जाना पसंद करूंगा. यह दिल तो’ड़ने वाला था.” हालांकि, बकिंघम पैलेस और विलियम के कार्यालय केंसिंग्टन पैलेस ने कहा है कि वे हैरी के वृत्तचित्रों पर टिप्पणी नहीं करेंगे. हैरी और मेघन ने मार्च 2020 में शाही कर्तव्यों से यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया कि वे मीडिया उत्पी’ड़न से दूर नई जिंदगी जीना चाहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *