इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का 40वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मैच में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले, लेकिन अंत में हैदराबाद ने 9 रनों से मैच को जीतकर अपने खाते में 2 अंक और जोड़ लिए। इस मुकाबले को लेकर काफी चर्चा हो रही है और सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है डेविड वार्नर की कप्तानी की। इस बीच फॉर्म में चल रहे अक्षर पटेल को नंबर-7 पर भेजे जाने पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। Axar Patel Batting Order
हर कोई सवाल कर रहा है कि जब अक्षर पटेल बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं तो उनको पहले बल्लेबाज़ी करने क्यों नहीं भेजा जा रहा.? SRH से मिली हार के बाद भी डेविड वार्नर से इस सवाल का जवाब मांगा गया। जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि “वो काफी अच्छी लय में है लेकिन हमारे लिए यह एक अच्छी शुरुआत के बारे में है और वह आखिरी के ओवरों में टीम के लिए अच्छा कर रहे है।”
हैदराबाद से हुए मुकाबले की अगर बात करें तो ये मुकाबला एक समय पर दिल्ली के हाथों में था। लेकिन मिचेल मार्श और फिल साल्ट का विकेट गिरते ही मैच का रुख बदल गया और SRH ने मैच को जीत लिया। मिचेल मार्श और फिल साल्ट के अलावा दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज हैदराबाद के गेंदबाजों के आगे नहीं टिक पाया। हालांकि बाद में अक्षर पटेल ने मैच को थोड़ा खींचने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
मात्र 9 रनों से मिली हार पर वार्नर ने कहा कि “यह अच्छी पिच है और नौ रन से हरा को पचना मुश्किल है। हम लक्ष्य से थोड़ा दूर रह गये। हमने गेंद से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया लेकिन मिशेल मार्श ने कमाल की गेंदबाजी की। जब आपके दो बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी करते है तो उस लय को बनाये रखना जरूरी होता है।”
उन्होंने आगे कहा कि “यह भी जरूरी होता है कि उसमें से कोई एक आखिर तक पारी को ले जाये। अगर हम ऐसा करते तो मैच हमारी मुठ्ठी में होता। जब आप बीच के ओवरों में लगातार विकेट गंवाते है और साझेदारी नहीं कर पाते है तो चीजें मुश्किल हो जाती है।” आपको बता दें कि IPL 2023 में ये दिल्ली की छठी हार है। Axar Patel Batting Order