बाल्कन क्षेत्र में पड़ने वाले देश मॉन्टेंगरो की सरकार गिर गई है. पहले से ही राजनीतिक संकट झेल रहे इस देश में अब मध्यावधि चुनाव का रास्ता खुल गया है. प्रधानमंत्री द्रितन अबज़ोविच की सरकार अंदरूनी मतभेदों के चलते बनने के बाद से ही मुश्किल में रही है.
शुक्रवार के रोज़ राष्ट्रपति मिलो द्जुकनोविच और छोटी पार्टियों ने गठबंधन सरकार के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था. अप्रैल को बनी सरकार कुछ ही महीनों में गिर गई है. 81 सीट वाली पार्लियामेंट में सरकार के ख़िलाफ़ 50 वोट पड़े.