आज ग्रुप डी के दो अहम् मैच खेले गए. इन मैचों के नतीजों से ही अगले राउंड में जाने वाली ग्रुप की दूसरी टीम तय होनी थी. इस ग्रुप से फ्रांस पहले ही अगले राउंड में पहुँच चुका था जबकि ऑस्ट्रेलिया और ट्युनिशिया इस कोशिश में थे कि वो अगले राउंड में पहुँचे.
ऑस्ट्रेलिया को अगले राउंड में पहुँचने के लिए डेनमार्क के ख़िलाफ़ अपना मैच जीतना था जबकि ट्युनिशिया को अगर अगले राउंड में पहुंचना था तो उसे फ्रांस को तो हराना ही था, साथ ही उसे उम्मीद करनी थी कि डेनमार्क ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मैच कम से कम बराबरी पर ख़त्म कर ले.
The moment Australia qualified for the Round of 16 🇦🇺🫶#FIFAWorldCup | #Qatar2022
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 30, 2022
ट्युनिशिया ने बहुत ही शानदार खेल दिखाते हुए विश्व चैम्पियन फ्रांस को 1-0 से हरा दिया लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने डेनमार्क को 1-0 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश कर लिया. इसके साथ ही ट्यूनीशिया का विश्व कप का सफ़र यहीं समाप्त हुआ. ट्यूनीशिया भले विश्व कप से बाहर हो गया हो लेकिन फ्रांस को हराकर उसने अपनी क़ाबिलियत साबित कर दी. अफ़्रीकी देश की परफॉरमेंस पर सभी की नज़र थी. ट्यूनीशिया और फ्रांस के इस मैच में पहला हाफ़ बिना गोल के समाप्त हो गया.
हालाँकि अगले हाफ़ में ट्यूनीशिया ने गोल दागकर फ्रांस को चौंका दिया. उसके लिए कप्तान वाहबी खाजरी ने 58वें मिनट में गोल किया। मैच के अंतिम क्षणों में फ्रांस ने एक गोल दाग दिया और लगा कि ट्यूनीशिया की ख़ुशी बेकार चली जाएगी लेकिन VAR से चेक होने के बाद पता चला कि फ्रांस के खिलाड़ी ऑफ़ साइड थे जिसकी वजह से गोल वापिस ले लिया गया और अंतिम स्कोर ट्यूनीशिया के पक्ष में 1-0 रहा.
Tunisia 🇹🇳 finish their #Qatar2022 campaign with a win over the holders.#FIFAWorldCup | @tunisiefootball
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 30, 2022
शुरूआती इलेवेन इस प्रकार थी- ट्यूनीशिया: अयमेन दाहमेन (गोलकीपर), वाज्दी केचरिडा, मोंटासर ताल्बी, यासिन मरियाह, अली मौलौल, नादेर घांडरी, मोहम्मद अली बेन रोमधने, आइसा लाइदौनी, एलिस स्कीरी, अनीस स्लीमेन, वाहबी खजरी (कप्तान)।
फ्रांस: स्टीव मंडंडा (गोलकीपर), एक्सल दिसासी, राफेल वरान (कप्तान), इब्राहिमो कोनाते, एडुआर्डो कामाविंगा, यूसुफ फोफाना, एयू रिलियन टचौमेनी, जॉर्डन वेरेटौट, माटेओ गुएन्डौजी, किंग्सले कोमन, रैंडल कोलो मुनी।