भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ़ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में कहा कि अगर तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी पूरी तरह फ़िट होते, तो उन्हें टीम से बाहर नहीं रखा जाता।
अगरकर से शमी की उस हालिया टिप्पणी पर सवाल पूछा गया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर वह फ़िट नहीं होते तो रणजी ट्रॉफ़ी कैसे खेल रहे होते। जवाब में अगरकर ने कहा, “मुझे नहीं पता उन्होंने सोशल मीडिया पर क्या कहा है, लेकिन पिछले कुछ महीनों में मेरी उनसे बातचीत हुई है। शमी भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं।”
चीफ़ सेलेक्टर ने आगे कहा, “अगर उन्होंने कुछ कहा है, तो शायद हमें आपस में बात करनी होगी। इंग्लैंड दौरे से पहले भी हमने कहा था कि अगर वह फ़िट होते, तो टीम में होते। दुर्भाग्य से, उस समय वे पूरी तरह फ़िट नहीं थे और घरेलू सीज़न अभी शुरू ही हुआ है। आने वाले कुछ मैचों में उनकी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।”
अगरकर ने यह भी जोड़ा, “शमी जैसे खिलाड़ी को टीम में कौन नहीं रखना चाहेगा, लेकिन पिछले कुछ महीनों से उनकी फ़िटनेस एक चिंता का विषय रही है। हम उम्मीद करते हैं कि वे जल्द पूरी तरह ठीक होकर वापसी करें।”