सऊदी अरब ने रविवार को रियाद में फिलिस्तीन के लिए दो-राष्ट्र समाधान को लागू करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय बैठक की मेज़बानी की। इस बैठक में सऊदी विदेश मंत्रालय की ओर से मनाल बिंत हसन रदवान ने प्रतिनिधित्व किया और फिलिस्तीनी राज्य की स्थापना को लेकर साम्राज्य की प्रतिबद्धता दोहराई।
मनाल रदवान ने कहा कि फिलिस्तीन को स्वतंत्र राज्य का दर्जा दिलाना न सिर्फ क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्राथमिकता है, बल्कि यह एक नैतिक जिम्मेदारी भी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह कदम मध्य पूर्व में स्थायी शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने की बुनियादी शर्त है।
बैठक का उद्देश्य पूर्वी येरुशलम को राजधानी बनाकर एक फिलिस्तीनी राज्य की स्थापना के लिए एक व्यापक और क्रियान्वयन योग्य कार्य योजना तैयार करना था, जिससे क्षेत्र के सभी देशों और जनता के लिए स्थिरता और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
बैठक के दौरान अंतरराष्ट्रीय समुदाय से फिलिस्तीनी राजस्व को रोके जाने की स्थिति में तत्काल वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने की अपील फिर से की गई। यह बैठक यूरोपीय संघ और नॉर्वे की सहभागिता में सह-अध्यक्षता के तहत आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न देशों, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया।