कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित कर दिया है। गहलोत ने कहा कि तेजस्वी यादव युवा नेतृत्व का प्रतिनिधित्व करते हैं और उनके सामने उज्ज्वल भविष्य है। उन्होंने दावा किया कि जनता तेजस्वी के नेतृत्व पर भरोसा करेगी और उनका समर्थन करेगी।
गहलोत के इस बयान के बाद बिहार की सियासत में सरगर्मी तेज हो गई है। माना जा रहा है कि महागठबंधन आगामी विधानसभा चुनाव में एकजुट रणनीति के तहत तेजस्वी यादव के नेतृत्व में मैदान में उतरेगा।
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि कांग्रेस द्वारा इस तरह की खुली घोषणा महागठबंधन के भीतर नेतृत्व को लेकर जारी अटकलों को विराम दे सकती है।