कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने एआईएमआईएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी के हालिया बयान की निंदा की है। ओवैसी ने गुरुवार को हैदराबाद में एक जनसभा के दौरान कहा था कि, “इस देश में ‘आई लव मोदी’ बोल सकते हैं, लेकिन ‘आई लव मोहम्मद’ नहीं बोल सकते। कहां लेकर जाएंगे इस मुल्क को आप?”
राशिद अल्वी ने इस टिप्पणी को अनुचित बताते हुए कहा,
“हमारे हज़रत मोहम्मद हम लोगों को अपनी जान से भी ज़्यादा अज़ीज़ हैं। पूरी दुनिया के मुसलमान उनसे मोहब्बत करते हैं। असदुद्दीन ओवैसी के इस बयान की निंदा मैं इसलिए करता हूं कि वो मोदी से मुक़ाबला कर रहे हैं।”
उन्होंने आगे आरोप लगाया कि,
“मैं जानता हूं कि वो बीजेपी को ताक़त देते हैं, लेकिन इस हद तक गिर जाएंगे, ये मैंने नहीं सोचा था। उन्हें अपने अल्फ़ाज़ वापस लेने चाहिए और माफ़ी मांगनी चाहिए।”
ओवैसी का यह बयान राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां कुछ लोग इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के रूप में देख रहे हैं, वहीं कई राजनीतिक दलों ने इसे अनावश्यक और भड़काऊ करार दिया है।