शाहरुख़ ख़ान की संपत्ति 1.4 अरब डॉलर पार, ‘अरबपति क्लब’ में शामिल होने वाले पहले भारतीय अभिनेता

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान ने एक नई उपलब्धि हासिल की है। 59 वर्षीय अभिनेता की कुल संपत्ति 1.4 अरब डॉलर…
1 Min Read 0 30

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान ने एक नई उपलब्धि हासिल की है। 59 वर्षीय अभिनेता की कुल संपत्ति 1.4 अरब डॉलर (करीब 12,490 करोड़ रुपए) आंकी गई है। इसके साथ ही वह पहली बार ‘अरबपति क्लब’ में शामिल हो गए हैं और दुनिया के सबसे अमीर अभिनेताओं की सूची में जगह बना ली है।

रेड चिलीज़ और नाइट राइडर्स से हुई सबसे बड़ी कमाई
शाहरुख़ की संपत्ति का बड़ा हिस्सा उनकी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से आता है। इसके अलावा वह फिल्मों, विज्ञापनों और अंतरराष्ट्रीय संपत्ति निवेश से भी मोटी कमाई करते हैं।
हुरुन इंडिया के संस्थापक अनस रहमान जुनैद के मुताबिक़, शाहरुख़ का अरबपति बनना भारत की अर्थव्यवस्था के बदलते चेहरे को दर्शाता है। “जैसे अमेरिका में स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट ने उद्योगपतियों और बैंकरों की जगह ली, वैसे ही भारत में भी यह बदलाव देखने को मिल रहा है,” उन्होंने कहा।

हॉलीवुड और ग्लोबल सेलिब्रिटी लिस्ट में जगह

शाहरुख़ अब दुनिया के उन चुनिंदा सेलिब्रिटीज़ में शामिल हो गए हैं, जिनकी संपत्ति अरब डॉलर से अधिक है। इस सूची में अर्नॉल्ड श्वार्ज़नेगर, पॉप स्टार रिहाना, गोल्फ़र टाइगर वुड्स और गायिका टेलर स्विफ़्ट जैसे नाम भी शामिल हैं। फोर्ब्स के अनुसार, टेलर स्विफ़्ट की नेटवर्थ 1.6 अरब डॉलर है।

बॉलीवुड से और कौन शामिल है?
हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 में शाहरुख़ के अलावा बॉलीवुड से कुछ और नाम भी शामिल हुए हैं:
जूही चावला और परिवार – 880 मिलियन डॉलर
ऋतिक रोशन – 260 मिलियन डॉलर
करण जौहर – 200 मिलियन डॉलर
अमिताभ बच्चन और परिवार – 183 मिलियन डॉलर

पिछले साल करण जौहर ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस की 50% हिस्सेदारी अदार पूनावाला को 119 मिलियन डॉलर में बेचकर सुर्खियां बटोरी थीं।
भारत में अरबपतियों की संख्या 350 से अधिक
हुरुन इंडिया के अनुसार, इस साल भारत में अरबपतियों की कुल संख्या 350 के पार पहुंच चुकी है। इस सूची में उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी शीर्ष दो स्थान पर बने हुए हैं।

Arghwan Rabbhi

Arghwan Rabbhi is the founder of Bharat Duniya and serves as its primary content writer. He is also the co-founder of the literary website Sahitya Duniya. website links: www.sahityaduniya.com www.bharatduniya.org