Fri. Nov 8th, 2024

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का मैच करीब है। 7 जून को ये मुकाबला इंग्लैंड के ओवल में खेला जाना है। टीम इंडिया के खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच गए हैं और अपनी प्रैक्टिस में भी जुट गए हैं। इस बीच हर किसी की नजरें विराट कोहली पर रहने वाली हैं। आईपीएल में उनकी परफॉर्मेंस को देखने के बाद हर कोई उनका मुरीद हो गया है। यहां तक कि खुद ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी भी उनकी बल्लेबाज़ी के मुरीद हैं।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस, उपकप्तान स्टीव स्मिथ, ओपनर डेविड वॉर्नर, ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन, तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, मार्नस लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा बड़े खिलाड़ियों ने विराट कोहली की तारीफ की है। इन सभी खिलाड़ियों का मानना है कि विराट कोहली दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं।

इंटरव्यू के दौरान जब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस से विराट कोहली के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि “वह प्रतिद्वंदिता के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।” वहीं उपकप्तान स्टीव स्मिथ कहते हैं कि “वह सुपरस्टार हैं और वह हमारे खिलाफ खेलना पसंद करते हैं।” इसके अलावा डेविड वॉर्नर कहते हैं कि “उनका कवर ड्राइव खेलना अविश्वसनीय है।”

इन सबके अलावा दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार मिचेल स्टार्क ने उन्हें स्किलफुल बैटर बताया है। वह आगे कहते हैं कि “विराट ने लंबे समय तक राज किया है और वह भारतीय बल्लेबाजी के मध्य क्रम की रीढ़ की हड्डी हैं।” इस तरह से सभी खिलाड़ी WTC फाइनल से पहले ही विराट कोहली की तारीफ करते दिखाई दिए। ये बात तो हर कोई जानता है कि विराट कोहली कंगारुओं के सामने खेलना कितना पसंद करते हैं। वह अपने टेस्ट करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 8 शतक और 5 अर्धशतक जड़ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *