नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट (Cricket) खिलाड़ी मुहम्मद शमी(Mohammad Shami) ने पिछले मैच में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ शानदार गेंदबाज़ी की थी. सब जगह उनकी परफॉरमेंस की चर्चा अभी भी बनी हुई है लेकिन इस बीच उनको एक बड़ा झटका लगने की ख़बर है. ख़बर है कि शमी को अदालत ने बड़ा झटका दिया है.
शमी और उनकी पत्नी हसीन जहाँ (Haseen Jahan) के बीच चल रहा विवाद पिछले कुछ सालों में मीडिया की सुर्ख़ियाँ बना. हसीन जहाँ ने शमी पर कई गंभीर आरोप लगाये थे. हालाँकि शमी ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया था. अब अदालत ने इन दोनों के रिश्ते पर बड़ा फ़ैसला सुनाया है.
सन 2018 में शमी की पत्नी ने अदालत में मुक़दमा दायर किया था और मासिक भत्ते की मांग की थी. उन्होंने 10 लाख रुपए महीना का मासिक भत्ता माँगा था जिसमें 7 लाख उन्होंने व्यक्तिगत तौर से अपने लिए माँगे थे जबकि बाक़ी 3 लाख रुपए बेटी के रखरखाव में ख़र्च होंगे. कोलकाता की अदालत ने अब शमी को आदेश दिया है कि वो मासिक भत्ता हसीन जहाँ को दें.
हालाँकि अदालत ने मासिक भत्ता 1 लाख 30 हज़ार रुपए महीना तय किया. इस रुपए में 50 हज़ार हसीन जहाँ के लिए होंगे जबकि 80 हज़ार उनकी बेटी के रखरखाव पर ख़र्च किए जाएँगे. उनकी पत्नी हसीन जहाँ हालाँकि इस मासिक भत्ते से असंतुष्ट हैं. उनको उम्मीद थी कि उन्हें इससे अधिक मासिक भत्ता मिलेगा. ऐसा माना जा रहा है कि हसीन जहाँ इसके ख़िलाफ़ उच्च न्यायलय का रुख करेंगी.
हसीन जहाँ ने शमी पर कई गंभीर आरोप लगाये थे. उन्होंने घरेलू हिंसा, दहेज़ उत्पीड़न और मैच फिक्सिंग जैसे आरोप शमी पर लगाये थे. हालाँकि शमी ने इन सब आरोपों को बकवास बताया. मैच फिक्सिंग के आरोपों का ज़िक्र होने पर BCCI ने मुहम्मद शमी का पक्ष लिया और हसीन जहाँ के आरोप को तवज्जो नहीं दी.