WWWWWWWWWW: 35 गेंदें खेलकर 15 रन पर आल आउट हुई टीम, ऑस्ट्रेलिया में हुआ ये…

15 run par All Out

15 run par All Out : टी20 क्रिकेट आने के बाद से क्रिकेट के नियमों में जो बदलाव हुए हैं उनमें ज़्यादातर बदलाव बल्लेबाज़ों के पक्ष के हैं. एक समय था जब वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ों के आगे बल्लेबाज़ पानी माँगते थे और उसके बाद एलन डोनाल्ड, वसीम अकरम, ग्लेन मैकग्राथ जैसे तेज़ गेंदबाज़ दुनियाभर के बल्लेबाज़ों के लिए मुसीबत बने हुए थे. तेज़ गेंदबाज़ अगर कमाल कर रहे थे तो स्पिनर भी पीछे नहीं थे.

शेन वार्न, मुथैया मुरलीधरन, अनिल कुंबले और सक़लैन मुश्ताक़ जैसे गेंदबाज़ों ने बल्लेबाज़ों को लोहे के चने चबाने पर मजबूर किया हुआ था. बदलते दौर में टी20 क्रिकेट शुरू हुआ और 20 ओवर के खेल में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी शुरू हो गई. ग्राउंड छोटे होने लगे और फ़्री हिट,पॉवर प्ले जैसे नियम आ गए. लगभग सभी नियम ऐसे थे कि जिससे बल्लेबाज़ों के लिए खेल आसान हो. बल्लेबाज़ी के इस आसान दौर में भी अक्सर ऐसी ख़बरें आती हैं कि कोई टीम बहुत कम रन पर आउट हो गई.

हाल ही में भारत और बांग्लादेश के बीच हुए टेस्ट में बांग्लादेश की टीम महज़ 150 पर आल आउट हो गई, वहीं गेंदबाज़ों की मददगार पिच पर दक्षिण अफ़्रीका मेज़बान ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ महज़ 99 पर आउट हो गई कमाल तो ये हुआ कि चौथी पारी में 35 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी ऑस्ट्रेलिया बड़ी मुश्किल से ये मैच 6 विकेट से जीत सकी, इसमें भी 19 रन एक्स्ट्रा के थे.

ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ़्रीका और भारत के गेंदबाज़ों की शानदार गेंदबाज़ी से आज क्रिकेट वेबसाइटस पर आर्टिकल्स भरे पड़े हैं लेकिन इस बीच एक और मैच खेला गया जहाँ एक टीम महज़ 15 रन पर ही आल आउट हो गई. ये
BBL का एक टी20 मुक़ाबला था जो सिडनी में सिडनी थंडर और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया. 15 run par All Out

16 तारीख़ को खेले गए इस मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम ने निर्धारित बीस ओवर में 139 रन बनाये. पिच के हिसाब से देखा जाए तो ये स्कोर ठीक था और ऐसी उम्मीद थी कि मुक़ाबला ज़ोरदार होगा पर ऐसा बिलकुल नहीं हुआ. पारी के पहले ही ओवर में सिडनी थंडर का पहला विकेट गिरा और दूसरे ओवर में दो और विकेट गिरे.

तीसरे ओवर में 2 विकेट गिरे और चौथे ओवर में एक. पाँचवे ओवर में दो और विकेट गिरे और बाक़ी बचे दो विकेट छठे ओवर में गिर गए. पूरी टीम महज़ 35 गेंदें खेलकर आल आउट हो गई. सबसे अधिक चार रन दसवें नम्बर पर बैटिंग करने आए ब्रेंडन डोगिट ने बनाए, उन्होंने ही पूरी पारी का एकमात्र चौका भी लगाया.

5 खिलाड़ी बिना खाता खोले आउट हो गए और सबसे अधिक गेंदे क्रिस ग्रीन ने खेलीं, उन्होंने कुल 6 गेंदें खेलीं और कोई भी रन नहीं बनाया. 3 रन रिली रूसो ने बनाये जबकि तीन रन टीम को अतिरिक्त प्राप्त हुए. एडिलेड की ओर से हेनरी थोर्नटन ने 5 और वेस ईगर ने 4 विकेट लिए. क्रिकेट जगत में ये स्कोर अन्तराष्ट्रीय और डोमेस्टिक टी20 दोनों लिहाज़ से न्यूनतम है. अन्तराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में तुर्की की टीम चेक गणराज्य के ख़िलाफ़ 21 रन पर आल आउट हो चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *