Bharat Duniya

इन तीन चीज़ों को करने वालों की दुआएँ नहीं होती हैं पूरी, अगर करते हैं तो तुरंत छोड़िये…

December 10, 2018 | by News Desk

Dark_vignette_Al-Masjid_AL-Nabawi_Door800x600x300

Dua Kyun Nahin Ho Rahi Poori ~ अस्सलाम ओ अलैकुम दोस्तों, अल्लाह ने इस दुनिया को बनाया और हमें दीन का रास्ता दिखाया है. हम सभी जानते हैं कि नेक रास्ते पर चलकर ही हमें ज़िन्दगी का सुकून और आख़िरत की बेहतरीन ज़िन्दगी हासिल हो सकती है. पर दुनिया की भागदौड़ में कहीं न कहीं हम बहकने से लगते हैं. दुनिया की देखा देखी हम बुरी चीज़ें जल्दी सीखते हैं बजाय अच्छी चीज़ों के सीखने के.

यही वजह है कि आजकल लोग झूठ ज़्यादा बोलने लगे हैं. हम देखते हैं कि जब कोई एक ग़लत काम कर रहा होता है तो हम भी उसी तरह का काम करने लग जाते हैं. इसी बारे में मौलाना तारिक़ जमील साहब का बहुत उम्दा बयान है जिसे हर मुसलमान को सुनना या पढ़ना चाहिए. तारिक़ जमील साहब बताते हैं कि दुनिया में आजकल शराब पीने वाले बहुत हो गए हैं. शराब पीने वाली की दुआ कभी क़ुबूल नहीं होती.

वो कहते हैं कि अगर कोई भी शराब पीता हो तो वो अभी तौबा कर ले. उन्होंने कहा कि शराब पीने के अलावा वो लोग जो माँ-बाप का अदर नहीं करते, उन्हें तकलीफ़ पहुंचाते हैं उनकी भी दुआ क़ुबूल नहीं होती. उन्होंने इस बात का बयान करते हुए एक किस्सा भी सुनाया. उन्होंने बताया कि एक माँ ने उन्हें ख़त लिखा और अपने बच्चों के द्वारा की गयी ज़्यादतियों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि माँ-बाप का सम्मान करना बहुत ज़रूरी है.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जो अपने दिलों में नफ़रत पाले हुए हैं वो भी. वो कहते हैं कि अपने खून के रिश्तों से झगड़ा न करो. तारिक़ जमील साहब कहते हैं अपने दिलों से नफ़रत को निकालने के लिए ये भी ज़रूरी है कि अच्छा और सेहतमंद खाना खाएँ. उन्होंने कहा कि आजकल पकौड़ियाँ, फ़ास्ट फ़ूड जैसी चीज़ें लोग ज़्यादा खाने लगे हैं जिसकी वजह से कार्बन डाइऑक्साइड शरीर के अंदर जा रही है जबकि कार्बन डाइऑक्साइड शरीर के बाहर आनी चाहिए. तारिक़ जमील साहब की इन बातों पर अमल करने की ज़रूरत है. हम सभी को चाहिए कि नेक रास्ते पर चलें.

Dua Kyun Nahin Ho Rahi Poori

RELATED POSTS

View all

view all