वेनेजुएला की सरकार ने अमेरिका पर सीधे सैन्य आक्रमण का आरोप लगाते हुए देश में आपातकाल घोषित कर दिया है। राजधानी काराकस में शनिवार तड़के कई जोरदार धमाकों की आवाज़ें सुनी गईं, जिसके बाद पूरे शहर में अफरातफरी का माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धमाकों के समय काराकस के आसमान में कम ऊंचाई पर उड़ते विमान भी देखे गए, जबकि कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।
राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की सरकार ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि अमेरिकी सेना ने नागरिक और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है। सरकार ने इस कथित कार्रवाई को “बेहद गंभीर सैन्य आक्रमण” बताते हुए इसे संयुक्त राष्ट्र चार्टर का खुला उल्लंघन करार दिया है। हालात की गंभीरता को देखते हुए देशभर में आपातकाल लागू कर दिया गया है।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से दावा किया है कि वेनेजुएला में हुए इन हमलों में अमेरिकी सेनाएं शामिल हैं। वहीं, अमेरिकी मीडिया आउटलेट्स सीबीएस और फॉक्स न्यूज ने भी ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों के हवाले से इसी तरह की जानकारी दी है। हालांकि, इस मामले पर अब तक न तो व्हाइट हाउस और न ही पेंटागन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आई है।
चश्मदीदों के अनुसार, काराकस के कई हिस्सों में धमाकों की गूंज सुनी गई और दक्षिणी इलाकों में स्थित एक प्रमुख सैन्य अड्डे के पास अंधेरा छा गया। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में कई जगह विस्फोट जैसी घटनाएं दिख रही हैं, हालांकि उनकी स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो सकी है।
गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों से अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव लगातार बढ़ता रहा है। अमेरिका ने राष्ट्रपति मादुरो पर मादक पदार्थों की तस्करी और मानव तस्करी जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं और उनकी सरकार को ‘विदेशी आतंकवादी संगठन’ की श्रेणी में भी रखा है। सितंबर 2025 से अमेरिकी सेना कथित ड्रग तस्करी से जुड़ी नावों को निशाना बनाती रही है और वेनेजुएला के तट के पास कई प्रतिबंधित तेल टैंकर जब्त किए जा चुके हैं।
दिसंबर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला से जुड़े सभी प्रतिबंधित तेल टैंकरों की आवाजाही पर नाकेबंदी का आदेश दिया था। इससे पहले एक डॉकिंग एरिया पर ड्रोन हमले को लेकर भी अमेरिका पर आरोप लगे थे। मादुरो सरकार का कहना है कि अमेरिका का मकसद वेनेजुएला की सरकार को अस्थिर कर उसके विशाल तेल भंडार पर कब्ज़ा जमाना है।
हालांकि, इन आरोप-प्रत्यारोपों के बीच वेनेजुएला ने हाल ही में यह भी संकेत दिया था कि वह ड्रग तस्करी रोकने के मुद्दे पर अमेरिका से बातचीत के लिए तैयार है। फिलहाल काराकस में हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की नजरें इस टकराव पर टिकी हैं।