समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महागठबंधन की हार को लेकर बड़ा दावा किया है। एक टीवी इंटरव्यू में अखिलेश ने कहा कि उन्हें चुनाव प्रचार के दौरान कहीं भी ऐसा माहौल नहीं दिखा जिससे लगे कि महागठबंधन हार रहा है।
अखिलेश ने कहा, “मैं खुद बिहार गया था। मुझे लगा था कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। ऐसा कतई नहीं लगा कि वे हार जाएंगे।”
उन्होंने ईवीएम पर फिर सवाल उठाते हुए कहा कि “कई जगह गड़बड़ी सामने आई है” और भविष्य में “ईवीएम को हटाना ही पड़ेगा”। साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि “चुनाव से पहले 10 हजार रुपये बांटे जाने का असर नतीजों में दिखा,” और अब “बिहार सरकार वह राशि नहीं दे रही है।”
“यूपी, बिहार नहीं है” – अखिलेश
अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनावों को बिहार से पूरी तरह अलग बताते हुए कहा कि सपा अभी से पूरी तैयारी में जुटी है।
उन्होंने कहा, “यूपी का चुनाव बहुत अलग होता है। हम पूरी सावधानी से काम कर रहे हैं। बीजेपी के बनाए नैरेटिव में फंसने वाले नहीं हैं।”
अखिलेश ने प्रशांत किशोर का नाम लेते हुए कहा कि उनकी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। अखिलेश के अनुसार, “उन्हें जमीन पर जाकर समझ आया होगा कि बीजेपी नैरेटिव कैसे खड़ा करती है, चाहे गानों से हो या एआई से बने कंटेंट से।”