फ्रांस के प्रधानमंत्री सेबास्टियां लुकोर्नू ने दो अविश्वास प्रस्तावों में जीत हासिल की, नई सरकार ने पहली बड़ी परीक्षा पार की

पेरिस: फ्रांस के प्रधानमंत्री सेबास्टियां लुकोर्नू ने संसद में दो अविश्वास प्रस्तावों में जीत दर्ज कर अपनी नई सरकार के…
1 Min Read 0 9

पेरिस: फ्रांस के प्रधानमंत्री सेबास्टियां लुकोर्नू ने संसद में दो अविश्वास प्रस्तावों में जीत दर्ज कर अपनी नई सरकार के लिए पहली बड़ी परीक्षा पार कर ली है। गुरुवार, 16 अक्टूबर को फ्रांसीसी संसद के निचले सदन ‘नेशनल असेंबली’ में हुए मतदान में दोनों प्रस्ताव गिर गए।

पहला प्रस्ताव धुर-दक्षिणपंथी पार्टी ‘नेशनल रैली’ (National Rally) की ओर से पेश किया गया था, जबकि दूसरा प्रस्ताव धुर-वामपंथी गठबंधन ‘फ्रांस अनबाउड’ (France Unbowed) ने रखा था।
577 सदस्यीय नेशनल असेंबली में नेशनल रैली के प्रस्ताव को मात्र 144 सांसदों का समर्थन मिला, वहीं फ्रांस अनबाउड के प्रस्ताव को 271 मत मिले — जो बहुमत के लिए जरूरी 289 मतों से 18 कम थे।

राजनीतिक पर्यवेक्षकों के मुताबिक, यह परिणाम पहले से ही अनुमानित था, क्योंकि प्रधानमंत्री लुकोर्नू ने विवादित पेंशन सुधार को 2027 के राष्ट्रपति चुनावों तक स्थगित करने का निर्णय लेकर सोशलिस्ट पार्टी का समर्थन हासिल कर लिया था।
इस सुधार के तहत रिटायरमेंट की उम्र 62 से बढ़ाकर 64 वर्ष की जानी थी, जिसके विरोध में 2023 से देशभर में लगातार प्रदर्शन हो रहे थे।

हालांकि, अविश्वास प्रस्तावों से उबरना लुकोर्नू की जीत है, लेकिन चुनौतियाँ अभी खत्म नहीं हुई हैं। फ्रांस की अर्थव्यवस्था भारी कर्ज़ के बोझ तले है और आगामी बजट में खर्च में कटौती की संभावना है, जिसके लिए सरकार को फिर से संसदीय समर्थन जुटाना होगा।

सेबास्टियां लुकोर्नू एक महीने के भीतर दूसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं। उनसे पहले 2024 से अब तक फ्रांस में पाँच सरकारें गिर चुकी हैं, जिससे देश की राजनीतिक स्थिरता को लेकर सवाल उठते रहे हैं।

Bharat Duniya