अल अमेरत। भारत और श्रीलंका की सह-मेजबानी में होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 के लिए क्रिकेट जगत से बड़ी खबर सामने आई है।
एशिया-ईएपी क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन के दम पर नेपाल और ओमान ने विश्व कप में अपनी जगह पक्की कर ली है। यूएई द्वारा समोआ को 77 रनों से हराए जाने के बाद दोनों टीमों का क्वालीफिकेशन सुनिश्चित हो गया।
नेपाल और ओमान, दोनों ही टीमें सुपर सिक्स अंक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई हैं, और अब उनके बीच केवल नेट रन रेट का अंतर बाकी है। यूएई की जीत ने यह तय कर दिया कि अंक तालिका में बाकी टीमें इन दोनों से आगे नहीं निकल सकती हैं।
लामिछाने और रामानंदी का दमदार प्रदर्शन
नेपाल की इस ऐतिहासिक सफलता में लेग-स्पिनर संदीप लामिछाने की भूमिका अहम रही है। उन्होंने चार पारियों में मात्र 9.40 के शानदार औसत और छह से कम की इकोनॉमी रेट से दस विकेट झटके हैं। क़तर के खिलाफ 148 रन का पीछा करने के दौरान उनका 5 रन देकर 18 विकेट का स्पेल निर्णायक साबित हुआ था।
वहीं, ओमान की ओर से तेज गेंदबाज जीतेन रामानंदी ने बेहतरीन खेल दिखाया है। वह टूर्नामेंट में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जिन्होंने चार पारियों में 5.90 की इकोनॉमी रेट से सात विकेट लिए हैं।
आखिरी स्पॉट के लिए यूएई की उम्मीदें बाकी
इस क्वालीफायर टूर्नामेंट से कुल तीन टीमों को टी20 विश्व कप में जगह मिलनी है। नेपाल और ओमान के क्वालीफाई करने के बाद अब अंतिम एक स्थान के लिए मुकाबला रोचक हो गया है। मौजूदा समय में यूएई 4 अंकों के साथ सुपर सिक्स अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। यूएई को अपना अगला महत्वपूर्ण मुकाबला कल, 16 अक्टूबर को जापान के खिलाफ खेलना है।