Fri. Dec 27th, 2024

सवाल: हमारी शादी को आठ साल हो चुके हैं डॉ. के पास गए वो कहते हैं कि अब तुम्हारे बच्चे नहीं हो सकते मेरी पत्नी मुझे कहती मैं उसे छोड़ दूं ताकि वो कहीं और शादी कर ले उसका कहना है मुझे बच्चे चाहिए मेरा सवाल है क्या मुझे उसे छोड़ देना चाहिए? जवाब: यदि डॉक्टर ने यह कहा है और वो 100% अपनी बात पर मुतमईन है कि आपको औलाद नहीं हो सकती है तो आप अल्लाह की तरफ लौटे और दुआ का सहारा ले।

दुआयें तमाम बिगड़े काम बना देती है अपनी पत्नी से कहें वह भी अल्लाह की तरफ पलटे आप अपनी पत्नी से बात करें की अगर कोई खराबी हुई ये कोई बीमारी हुई तो उस हालात में वो क्या करेंगी और अगर आप को इस बात पर यकीन है कि आप में ही बीमारी है बीवी में बीमारी नहीं है तो पत्नी का यही हक है अगर ऐसा मामला है तो उसे छोड़ दिया जाए ताकि वह दूसरे मर्द से शादी करके औलाद की नेमत हासिल कर सके।

अगर आपको इस बात का पता है कि आपकी बीवी में भी बीमारी है तो आप अपनी पत्नी को समझाएं अगर नहीं समझती तो उसे छोड़ दीजिए क्योंकि जब तक वो आपके साथ रहेगी नफरत ही रहेगी रोजाना लड़ाई झगड़ा होगा चीख-पुकार अलग हो गई जिससे आप और मानसिक तनाव के शिकार होंगे क्योंकि एक औरत को जब औलाद नहीं होती तो वो मानसिक तौर पर तनाव का शिकार हो जाती है इस सूरत में आप पत्नी को छोड़ दें पहले तो पत्नी को समझाएं थोड़ा प्यार गुस्सा करके उसको समझाने की कोशिश करें।

उसके माता-पिता से कहें उसे समझाने के लिए अगर वह किसी दूसरे आदमी के पास जाएगी तो उसकी ज़िल्लत और बदनाम किया जाएगा क्योंकि मुझ में वही बीमारी है और तुझ में भी वही बीमारी है। हम दोनों को अपने जीवन की इस समस्या को साथ में खुशी-खुशी गुज़ारते हैं। अगर हो सके तो एक महरम बच्चा को गोद ले लें।

बच्चा गोद लेने से हो सके अल्लाह हमारी और तुम्हारी ज़िन्दगी आसान बना दें किसी की भी हो औलाद बना कर अपनी ज़िंदगी मे शामिल करेंगे तो अल्लाह खास रहमत हम लोगों की तरफ नाज़िल फरमाएंगे । अगर कोई आपके आसपास ऐसा कोई मामला हो उसको भी ऐसे ही हल करें इसको आगे भी फॉरवर्ड करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *