Fri. Apr 19th, 2024

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया (India aur Australia) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला जाना है। जिसकी तैयारी भी लगभग पूरी करली गई है। आईपीएल का ये सीजन कुछ खिलाड़ियों के लिए काफी खास जा रहा है। इन खिलाड़ियों में 2 खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो कंगारू टीम को WTC फाइनल (WTC Final) में काफी परेशान करने वाले हैं। आईपीएल 2023 में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी एक ऐसे खिलाड़ी साबित होंगे जो नई गेंद से कंगारुओं के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी करेंगे। World Test Championship Final

शमी के अलावा दूसरे गेंदबाज होंगे मोहम्मद सिराज(Mohd Siraj), जिन्होंने आईपीएल के इस सीजन में कुछ अलग ही प्रदर्शन कर के दिखाया है। इस सीजन में उनका प्रदर्शन देख हर कोई हैरान हैं। उन्होंने नई गेंद से अच्छे अच्छे बल्लेबाजों की बोलती बंद कर दी है। आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सीजन का फाइनल पर 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा। एक्सपर्ट्स की मानें तो यहां की पिच तेज गेंदबाजों के होती है।

तेज़ गेंदबाजों को यहां नई गेंद से काफी अच्छी स्विंग मिलती है, जो बल्लेबाजों को परेशान करने में काफी मदद करेगी। वहीं, अगर आईपीएल में खेल मोहम्मद शमी (Mohd Shami) और मोहम्मद सिराज की बात करें तो इन दोनों ने ही पावरप्ले में नई गेंद से हर किसी को परेशान किया है। गौरतलब हैं कि शमी एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने इस सीजन में सिर्फ पावरप्ले में ही 15 विकेट अपने नाम हैं। उनके अलावा कोई और गेंदबाज 10 विकेटों का आंकड़ा भी नहीं छू पाया है।

अगर बात करें आईपीएल में उनके प्रदर्शन की तो उन्होंने इस साल अभी तक कुल 13 मुकाबले खेले हैं और इस बीच उन्होंने 7.54 की इकॉनमी के साथ 23 विकेट अपने नाम किए है। गौरतलब हैं कि अभी तक इस सीजन का पर्पल कैप शमी के सिर पर सजा हुआ है। वहीं, सिराज की बात करें तो शमी के बाद वह दूसरे ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं।

उन्होंने शुरुआती 6 ओवरों में नई गेंद से कुल 9 विकेट झटके हैं। इस साल सिराज का प्रदर्शन काफी आश्चर्यजनक रहा है। उन्होंने अपनी सटीक गेंदबाजी से अच्छे अच्छे बल्लेबाजों को परेशान किया है। सिराज ने अब तक 12 मुकाबलों में 7.76 की इकॉनमी के साथ 16 विकेट लिए हैं। इन दोनों ही गेंदबाजों का प्रदर्शन देख कहा जा सकता है कि ये दोनों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अपनी गेंदबाज़ी से बवाल मचाने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *