WTC Final में अश्विन को न खिलाने पर भड़के गावस्कर, रोहित की कप्तानी पर उठाया सवाल…

बुधवार 7 जून से इंग्लैंड के ओवल मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का आगाज हो गया है। इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीता और गेंदबाज़ी का फैसला किया। लेकिन टीम के कप्तान रोहित शर्मा का ये फैसला कारगर साबित नहीं हुआ। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों ने भारतीय टीम को पहले दिन के खेल में पूरी तरह से शिकस्त दे दी। ऑस्ट्रेलिया स्टंप्स तक मजबूत स्थिति में है।

कंगारुओं ने अब तक 3 विकेट के नुकसान पर 327 रन बना डाले हैं। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वार्नर ने 43 रनों की बेहतरीन पारी से शुरुआत की और फिर ट्रेविस हेड 146 और स्टीव स्मिथ 95 रनों की नाबाद पारी खेल रहे हैं। इन दोनों की पार्टनरशिप के बदौलत आज ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में है। दोनों ही बल्लेबाजों की भरपूर तारीफें हो रही हैं। वहीं दूसरी ओर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठने लगे हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठाया। गावस्कर के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अश्विन को खिलाना चाहिए थे, लेकिन रोहित ने उनको प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा। गावस्कर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करने के रोहित के फैसले को गलत बताया।

पूर्व भारतीय कप्तान गावस्कर ने कहा कि “भारत अश्विन को नहीं खिलाकर गलती की है। वह नंबर एक गेंदबाज हैं। आप फाइनल खेल रहे हैं और अपने नंबर एक गेंदबाज को नहीं खिलाते, यह फैसला गलत है। मैं उन्हें उमेश यादव की जगह चुनता जोकि लय में नहीं हैं।” गावस्कर के अलावा सौरव गांगुली ने भी इस पर बयान दिया। वह कहते हैं कि “भारत अश्विन जैसे मैच विजेता को शामिल नहीं करके एक चाल चूक गया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *