विराट और गांगुली के बीच हुई सुलह.? वायरल वीडियो ने किया हर किसी को हैरान…

आईपीएल 2023 का 50वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच देखने को मिला। मैच काफी रोमांचक रहा। लेकिन मैच के बाद जो हुआ वो देखकर आज हर कोई हैरान हैं। आखिर ऐसा हुआ कैसे? ये बात तो आप सभी लोगों को अच्छे से पता होगी कि पिछले कुछ समय से विराट कोहली और पूर्व क्रिकेटर सौरभ गांगुली के बीच बात बिगड़ी हुई है, दोनों के बीच छत्तीस का आंकड़ा है।

लेकिन जब दिल्ली और आरसीबी के बीच हुआ मुकाबला खत्म हुआ तो विराट कोहली और सौरव गांगुली को हाथ मिलाते हुए देखा गया। हैरान करने वाली बात ये थी कि दोनों ने बड़ी ही नज़ाकत से हाथ मिलाया और एक दूसरे के कंधो पर हाथ ही रखा। इस मंजर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसको देखने के बाद हर कोई हैरान है।

इस मैच में जीत भले ही दिल्ली की हुई हो लेकिन विराट कोहली ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने इस मैच के दौरान अपने आईपीएल करियर के 7 हजार रन पूरे कर लिए हैं और वह ऐसा करने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। ऐसे में हो सकता है कि सौरभ गांगुली उनको इस बड़ी उपलब्धि के लिए बधाई दे रहे हों। बरहाल जो भी हो फिलहाल ये दोनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।

आज भी कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनको पता ही नहीं है कि आखिर विराट और गांगुली के बीच लड़ाई हुई क्यों थीं। अगर आपको भी नहीं पता तो बता दें कि ये बात तब कि है जब विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान हुआ करते थे और सौरभ गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष थे। जब विराट की कप्तानी में टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही थी तब विराट ने खुद टी 20 की कप्तानी छोड़ दी थी।

लेकिन बाद में बीसीसीआई ने जबरदस्ती विराट से वनडे की भी कप्तानी छीन ली थी और रोहित शर्मा को दे दी थी। लेकिन जब इसको लेकर गांगुली से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि विराट खुद इस कप्तानी को छोड़ना चाहते हैं। लेकिन विराट का कहना था कि उनसे कोई भी बातचीत नहीं हुई। उनको बिना बताए ही कप्तानी रोहित शर्मा को दे दी गई थी। तबसे लेकर अब तक दोनों के बीच तनाव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *