पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों अलग मू’ड में नज़र आ रहे हैं. नीतीश कुमार ने हाल ही में भाजपा के साथ अपनी पार्टी जदयू का गठबं’धन तो’ड़ा है और राजद नेतृत्व वाले महागठबंधन में से नाता जो’ड़ लिया है. इसके बाद से ही नीतीश कुमार को वि’पक्षी एकता के बड़े चेहरे के रूप में देखा जा रहा है.
नीतीश कुमार ने इस बीच एक ब’ड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र में सत्ता बदली तो बिहार समेत सभी पिछड़े राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा का प्रा’वधान किया जाएगा. पटना के संवाद भवन में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि वह और उनकी पार्टी हमेशा से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते रहे हैं.
नीतीश कुमार ने कहा कि जब प्रधानमंत्री पटना आए थे, तब भी उन्होंने बिहार को विशेष दर्जा देने की मांग की थी लेकिन पीएम ने ऐसा नहीं किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर बिहार को विशेष दर्जा दे दिया गया होता तो राज्य का और विकास हुआ होता. नीतीश ने कहा कि उनकी सरकार राज्य के विकास के लिए हमेशा से प्रयत्नशील रही है. उन्होंने पीएम मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा कि उनकी सरकार काम करती है, उसका प्रचार नहीं.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने साफ़ लफ़्ज़ों में कहा कि अगर दिल्ली की सरकार बदलती है, तो सिर्फ बिहार नहीं, बल्कि सभी पिछड़े राज्यों को विशेष दर्जा क्यों नहीं मिलेगा? नीतीश ने अपने पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर आज फिर तंज कसते हुए कहा कि माननीय मोदी जी (नरेंद्र मोदी) ने ख़्याल नहीं किया तो अब वह बोलके अपना समय काट रहे हैं. आपको बता दें कि कान्ग्रेस पार्टी इस समय ‘भारत जोड़ो यात्रा’ कर रही है तो दूसरे विपक्षी दल भी भाजपा के ख़िलाफ़ एकजुट होते दख रहे हैं.