कल विपक्षी दलों ने लगाया था सरकार पर गंभीर आरोप, आज राबड़ी देवी के बंगले पर पड़ गया छापा- उर्मिलेश

Urmilesh on CBI raid on Rabri Devi : आठ विपक्षी दलों ने कल प्रधानमंत्री को साझा पत्र लिखकर कहा था कि सरकार देश के विपक्षी दलों और उनके नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का भारी दुरुपयोग कर रही है. इस पत्र के कुछ ही घंटे बाद सीबीआई ने आज बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित घर पर छापा मारा. न्यूज एजेंसी की खबरों में बताया गया है कि राबड़ी देवी से सीबीआई के अफसरों ने पूछताछ भी की है.

Urmilesh
उर्मिलेश (Urmilesh)

कल आठ विपक्षी दलों के नौ नेताओं ने बयान जारी किया. सरकार की तरफ से उस पर किसी तरह का बयान नहीं आया. सरकार सीधे ‘एक्शन’ में आ गयी! ज्यादा इंतजार भी नहीं कराया. पटना में राबड़ी देवी के बंगले पर यहां छापा पड गया.

आठ दलों के साझा पत्र में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री की 26 फरवरी को हुई गिरफ्तारी का उल्लेख ताजा उदाहरण के तौर पर किया गया था.. पत्र पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री और बी आर एस अध्यक्ष के सी आर, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्य मंत्री और ‘आप’ चीफ अरविन्द केजरीवाल, पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत मान, यूपी के पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, एन सी अध्यक्ष फारूक अब्दुला और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्य मंत्री उद्धव ठाकरे के हस्ताक्षर थे.

अब देखिये, ये आठ विपक्षी दल और तीन-चार अन्य दल जो किन्हीं कारणों से इस पर हस्ताक्षर नहीं कर सके थे, राबड़ी देवी के घर पर पर छापे की घटना के बाद क्या कहते और क्या करते हैं! इस घटना के बाद कर्नाटक में भाजपा सरकार के एक बडे निगम के अध्यक्ष व पार्टी विधायक और उनके अधिकारी-बेटे के घर से 8 करोड से ज्यादा रूपये पाये जाने की बडी घटना की चर्चा मीडिया में होती है या नहीं!

~ उर्मिलेश (Urmilesh)

उर्मिलेश वरिष्ठ पत्रकार और लेखक हैं. ये उनकी सोशल मीडिया पोस्ट है जिसको हमने यहाँ प्रकाशित किया है.
Urmilesh on CBI raid on Rabri Devi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *