UPSC Muslim List~ के टॉप 10 में एक मुस्लिम, कुल इतने मुस्लिम परीक्षार्थी हुए कामयाब

नई दिल्ली:संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) (UPSC 2022 Result) के नतीजे मंगलवार को घोषित हो गए। इस परीक्षा में कामयाब हुए सभी परीक्षार्थियों को हमारी ओर से बधाई। टॉप 10 यूपीएससी टॉपर्स UPSC toppers की सूची में एक मुस्लिम उम्मीदवार (Muslim in UPSC) ने स्थान हासिल किया है। आतंक प्रभावित जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के रहने वाले वसीम अहमद भट (Waseem Ahmed Bhatt) ने सातवीं रैंक हासिल की है।

वहीं अंतिम सूची में जगह बनाने वाले कुल 933 उम्मीदवारों में से 29 उम्मीदवारों की एक महत्वपूर्ण संख्या मुस्लिम समुदाय से है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 में शीर्ष तीन रैंक प्रतिभाशाली महिलाओं द्वारा हासिल की गई हैं। सूची में इशिता किशोर अव्वल रहीं, गरिमा लोहिया दूसरे और उमा हरीति एन तीसरे स्थान पर रहीं।

यूपीएससी सीएसई 2022 मुस्लिम टॉपर्स (UPSC Muslim Candidate List) की सूची इस प्रकार है:
वसीम अहमद भट (AIR-7)नवीद अहसान भट (AIR-84)असद जुबेर (AIR-86)आमिर खान (AIR-154)रूहानी (AIR-159)आयशा फातिमा (AIR-184)शैक हबीबुल्ला (AIR-189)जुफिशन हक (AIR-193)मनन भट (AIR-231)आकिप खान (AIR-268)मोइन अहमद (AIR-296)मोहम्मद इदुल अहमद (AIR-298)अरशद मुहम्मद (AIR-350)राशिदा खातून (AIR-354)आइमन रिजवान (AIR-398)मोहम्मद रिस्विन (AIR-441)मोहम्मद इरफान (AIR-476)सैयद मोहम्मद हुसैन (AIR-570)काज़ी आयशा इब्राहिम (AIR-586)मुहम्मद अफजेल (AIR-599)एस मोहम्मद याकूब (AIR-612)मोहम्मद शादा (AIR-642)तस्कीन खान (AIR-736)मोहम्मद सिद्दीक शरीफ़ (AIR-745)अखिला बी एस (AIR-760)मोहम्मद बुरहान ज़मान (AIR-768)फातिमा हारिस (AIR-774)इरम चौधरी (AIR-852)शेरिन शाहाना टी के (AIR-913)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *