लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 अप्रैल से कंस्ट्रक्शन का काम शुरू करने का फ़ैसला अब रद्द किया. डिप्टी CM दिनेश शर्मा ने बताया कि ये फ़ैसला प्रधानमंत्री के लॉक डाउन बढ़ाने की घोषणा के बाद किया गया है.इसके पहले प्रदेश सरकार ने ये फ़ैसला किया था कि वो कंस्ट्रक्शन का काम शुरू करेगी. ऐसी चर्चा ज़ोर शोर से हो रही थी कि अब उत्तर प्रदेश में काम काज फिर से पटरी पर लौटेगा.
हालाँकि नए आदेश के आने के बाद ये साफ़ है कि अब उत्तर प्रदेश में काम काज ठप ही रहेगा. उल्लेखनीय है कि आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया. इस संबोधन में उन्होंने लॉक डाउन की अवधि को बढ़ाने का एलान भी किया. कोरोना वायरस को फैलने से रो’कने के लिए भारत सरकार ने 21 दिन का लॉक डाउन किया था जिसकी अवधि आज समाप्त होनी थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इस लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है. गले में गमछा पहने प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में ये घोषणा की.
उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 अप्रैल से कंस्ट्रक्शन का काम शुरू करने का फ़ैसला अब रद्द किया. डिप्टी CM दिनेश शर्मा ने बताया कि ये फ़ैसला प्रधानमंत्री के लॉक डाउन बढ़ाने की घोषणा के बाद किया गया है. #Lockdown2 #UP #coronaupdatesindia
— bharatduniya.org (@bharatduniya) April 14, 2020
प्रधानमंत्री ने देश की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा,”मैं भारत की जनता का नमन करता हूं जिसने संकट की इस घड़ी में देश को पहले रखा और अपना द’र्द भूल गए.” पीएम मोदी ने इस दौरान बाबा साहब भीम राव अंबेडकर को भी याद किया और कहा आज देश के लोगों ने उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है. पीएम मोदी ने कहा कि ये त्योहारों का समय है लेकिन हमें अभी सतर्क रहने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि अन्य देशों की तुलना में भारत ने पहले ही कोरोना के संक्रमण को रो’कने का अभियान तेज कर दिया था. उन्होंने कहा कि पहले ही भारत के एयरपोर्ट में स्क्रीनिंग शुरू कर दी थी. पीएम मोदी ने कहा कि जब हमारे यहां 550 केस थे तभी हमने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी. हमने समस्या बढ़ने का इंतजार नहीं किया और उसी समय फैसले लेकर इसे रो’कने का प्रयास किया. पीएम मोदी ने कहा यह ऐसा संकट है कि इसकी तुलना किसी देश से नहीं की जा सकती है.