लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सियासी माहौल आज अचानक ही गर्म हो गया. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज पूर्व पुलिस अधिकारी एसआर दारापुरी के घर वालों से मिलने के लिए पहुँचीं. दारापुरी को उत्तर प्रदेश की पुलिस ने CAA प्रोटेस्ट को लेकर हिरासत में लिया हुआ है.परन्तु पारा तो तभी तेज़ हो गया जब प्रियंका को जाने से रोका गया.असल में कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी दारापुरी के परिजनों से मिलने जा ही रहीं थीं कि अचानक ही पुलिस ने उन्हें रोक दिया.
इसके बाद वो कार से उतरीं तो पुलिस ने उनके साथ धक्का-मुक्की भी की. हालाँकि पुलिस ने इसे सही नहीं बताया लेकिन विडियो फुटेज में सब क़ैद हो गया है. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की पुलिस पर लगातार ये आरोप लग रहे हैं कि वो CAA के ख़िलाफ़ हो रहे प्रदर्शनों का दमन करने के लिए कुछ भी कर रही है. पुलिस पर यहाँ तक आरोप लगे हैं कि वो लोगों के घरों में घुसकर लोगों को पीट रही है.
उप्र पुलिस की ये क्या हरकत है। अब हम लोगों को कहीं भी आने जाने से रोका जा रहा है। : @priyankagandhi #UPPoliceGundagardi pic.twitter.com/T8SIOaLM9h
— Congress (@INCIndia) December 28, 2019
कई ऐसे विडियो वायरल हुए हैं जिसमें पुलिस आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रही है और कई लोग इस हिंसा में अब तक जान गँ’वा चुके हैं. प्रियंका गांधी आज दारापुरी के परिजनों से इसीलिए मिलने जा रहीं थीं कि उन्हें राजनीतिक स्थिति का अंदाज़ा मिले तभी पुलिस ने उन्हें पहले रोकने की कोशिश की.कांग्रेस पार्टी की ओर से बताया गया कि प्रियंका 8 किलोमीटर पैदल चलकर दारापुरी के परिजनों से मिलीं. इस घटना के बाद प्रदेश की राजनीति गर्मा गई. नेता के आठ किलोमीटर दूर तक पैदल चलने से कांग्रेस में नया जोश देखने को मिल रहा है.