उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री व प्रभारी बहराइच ने किया जन सम्पर्क

UP Nikay Chunav Prachar

न्यूज ऑफ इंडिया ( एजेन्सी) 29 अप्रेल 2023: बहराइच- उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री जिले के प्रभारी डॉक्टर संजय निषाद शुक्रवार को नानपारा पहुंचे उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ओम प्रकाश शर्मा के समर्थन में बैठक की इस अवसर पर बोलते हुए कहा कांग्रेस ने 70 सालों में निषादों के लिए सिर्फ 03 हजार करोड़ रुपिया दिया जबकि मोदी जी ने कुछ ही वर्षों में ₹26 हजार करोड़ रुपए दिए जिससे निषाद समाज का कल्याण हो रहा है उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार दलित पिछड़ा निषाद सर्व समाज के लिए काम कर रही है. UP Nikay Chunav Prachar

उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं का लाभ हिंदू मुसलमान सभी को मिल रहा है इस चुनाव में हिंदू के साथ-साथ मुसलमानों का भी वोट उन्हें मिलेगा प्रभारी मंत्री ने कहा मोदी सरकार से पहले की सरकारों के समय 193 ऐसी जातियां रही जिनको कोई लाभ नहीं दिया गया उनकी समस्याओं को नहीं सुना गया मोदी जी जब पी एम बने तो उन्होंने ऐसी जातियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया और मुझ जैसे निषाद को मंत्री बनाकर के सम्मान दिया 70 वर्षों से सताए निषाद समाज के लोगों का साथ दिया मछुआ कल्याण कोष बनाया, निषाद राज आवास योजना लागू की तथा अनेक योजनाएं चलाई जा रही इस मौके पर भाजपा नेता ओम प्रकाश गुप्ता ,प्रत्याशी ओमप्रकाश शर्मा, अजय गुप्ता ,पंकज जयसवाल, आनंद श्रीवास्तव, आनंद रस्तोगी, अशोक जयसवाल, विपिन सिंह, दीपक श्रीवास्तव ,अभय मद्धेशिया आदि थे।

बैठक के बाद प्रभारी मंत्री निषाद समुदायों के बीच मोहल्ला गुड़ियन टोला पहुंचे जहां पर उन्होंने सभासद पद के प्रत्याशी राजेश कुमार के समर्थन में नुक्कड़ सभा किया इस मौके पर डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि जब आपने हाथी, साइकिल, पंजा से दूरी बनाई और भाजपा को जिताया सही काम किया पीएम मोदी दिल्ली में बैठकर आपकी चिंता करते हैं आपको छत तभी मिली जब मोदी सरकार सत्ता में आई उन्हें ने कहा मछुआ समाज के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रही जैसे निषादों को निशुल्क नवका उपलब्ध कराना, आवास सुविधा देना ,बीमा योजना का लाभ देना सहित विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं.

चुनाव के बाद नानपारा के निषाद समुदाय के लिए मैरिज हाल की व्यवस्था करेंगे। ऑनलाइन कंप्यूटर शिक्षा की व्यवस्था भी क्षेत्र में कराएंगे ।उन्होंने राजेश कुमार के पक्ष में तथा चेयरमैन पद के लिए ओम प्रकाश शर्मा को जिताने की अपील की । पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने योगी और मोदी की तारीफ करते हुए कहा दलित पिछड़ा निषाद सभी वर्गों के लिए चलाई जा रही है जनहित की योजनाओं के बारे में बताया । एक प्रश्न के उत्तर में कहा नानपारा जिले की मांग के बारे में उन्हें मांग पत्र दिया जाए वह पूरा प्रयास करेंगे । UP Nikay Chunav Prachar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *