उत्तर प्रदेश में पेश आया दर्दनाक सड़क हादसा, 5 की मौत, 17 की हालत गंभीर…

उत्तर प्रदेश में रविवार को हुए एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि अन्य 17 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनको इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। खबर के अनुसार ये हादसा उत्तर प्रदेश में जालौन जिले के माधवगढ़ क्षेत्र में तब पेश आया जब एक बस बारातियों को लेकर वापस आ रही थी। तभी किसी वाहन ने बस को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके चलते बारातियों से भरी बस सड़क किनारे एक गड्ढे में जा गिरी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि आखिर बस को टक्कर किस वाहन ने मारी थी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ईरज राजा ने इस वारदात की सूचना देते हुए बताया कि “शनिवार 6 मई को रेडर थाना क्षेत्र के मंडेला गांव से एक बारात रामपुरा इलाके के दुतावली आई थी। रविवार तड़के लगभग 3 बजे कुछ बारातियों को लेकर एक बस वापस मंडेला जा रही थी।”

ईरज राजा ने आगे बताया कि “बस माधवगढ़ के गांव गोपालपुरा के पास पहुंची ही थी कि तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह एक गहरे गड्ढे में जा गिरी।” बता दें कि बस में सवार हर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जबकि 5 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार मरने वाले लोगों में कुलदीप, रघुनंदन, सिरोभान, करण सिंह और विकास का नाम शामिल है।

बताया जा रहा है कि राहगीरों से पुलिस को इस हादसे की खबर मिली। जिसके बाद यूपी पुलिस हादसे की जगह पर पहुंची और बस में से लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल लोगों को उरई मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। इसके अलावा मरने वाले लोगों के शवों को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है और उम्मीद है कि जल्दी ही बस को टक्कर मारने वाले वाहन का भी पता चल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *