UP में भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन, पुलिस से भी हो गई भिड़ंत

UP Congress protests against BJP government

लखनऊ: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार देश के सभी राज्यों में मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं अडानी के पक्ष में भाजपा सरकार की क्रोनी कैपिटलिज्म ( मित्र पूंजीवाद ) की नीति के खिलाफ तथा राहुल गांधी जी द्वारा सदन में एवं सदन के बाहर बार-बार पूछे जाने कि प्रधानमंत्री का अडानी से रिश्ता क्या है ? मोदी जी की विदेश यात्राओं और अडानी समूह के मध्य क्या रिश्ता है ? क्या कारण है मोदी जी अडानी का नाम लेने से बचते हैं ? एलआईसी, एसबीआई का नुकसान होने के बावजूद भी कोई भी जांच एजेंसी इस प्रकरण की जांच क्यों नहीं कर रही है ? देश के तमाम संस्थान अडानी सहित कुछ ही उद्योगपतियों को ही क्यों दिये जा रहे हैं, प्रधानमंत्री जवाब नहीं देते हैं । (UP Congress ka Pradarshan)

कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों द्वारा जेपीसी की मांग नहीं मानी जाती है, इन सभी ज्वलंत मुद्दों को लेकर कांग्रेसजनों द्वारा ‘‘चलो राजभवन मार्च’’ का आयोजन हुआ, जिस क्रम में आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय सचिवगण सत्य नारायण पटेल, तौकीर आलम, प्रदीप नरवाल, पूर्व सासंदगण राजेश मिश्रा, कमल किशोर कमांडो, ए0पी0 गौतम, पूर्व विधायकगण सतीश अजमानी, हरीश बाजपेई, प्रदीप माथुर, लुईस खुर्शीद, भगवती प्रसाद चौधरी, श्याम किशोर शुक्ल, अनुग्रह नारायण सिंह, विवेक बंसल, सतीश शर्मा, अनिल अमिताभ दुबे, सोहिल अख्तर अंसारी, डॉ0 मसूद अहमद, इन्दल रावत, फूल कुंवर, प्रदेश महासचिव प्रशासन प्रभारी श्री दिनेश सिंह सहित हजारों की तदात में कांग्रेसजनों ने राजभवन की ओर मार्च किया, जिस दौरान रास्ते में ही योगी सरकार की पुलिस ने बलपूर्वक रोकने का प्रयास किया, तद्पशात धक्का-मुक्की के बीच कांग्रेसजनों को गिरफ्तार कर अस्थाई जेल ईको गार्डन ले जाया गया । उसी समय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ममता चौधरी, शहला अहरारी, प्रतिभा अटल पाल, रूबीना रईस, सय्यदा तनवीर फातिमा सहित तमाम कांग्रेसजन राजभवन तक पहुंचे ।

UP Congress protests against BJP government
UP Congress protests against BJP government

उक्त जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता कृष्णकांत पाण्डेय ने बताया कि विधायक एवं प्रांतीय अध्यक्ष वीरेन्द्र चौधरी जी को अपने क्षेत्र में ही नजरबंद कर दिया गया वहीं आज राजभवन जाते समय प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी, प्रांतीय अध्यक्ष, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, नकुल दुबे, अजय राय, योगेश दीक्षित, NSUI लखनऊ विश्विद्यालय इंचार्ज अहमद रज़ा ख़ान चिस्ती, अनिल यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह, मकसूद खान, कोषाध्यक्ष शिव पाण्डेय, महासचिव शरद मिश्रा, विवेकानंद पाठक, श्याम सुंदर उपाध्याय बिट्टू, सैफ अली नकवी, सुबोध श्रीवास्तव, बदरूद्दीन कुरैशी, अरशद अली गुड्डू, राघवेन्द्र सिंह, विदित चौधरी, जयकरन वर्मा, संगठन सचिव अनिल यादव, मनोज यादव, सेवादल मुख्य संगठन डॉ0 प्रमोद कुमार पाण्डेय, मीडिया संयोजक ललन कुमार, अशोक सिंह, अंशू अवस्थी, प्रदेश प्रवक्ता पंकज तिवारी, विकास श्रीवास्तव, संजय सिंह, मुकेश सिंह चौहान, सचिन रावत, प्रभाकर पाण्डेय, आस्था तिवारी, रफत फातिमा, प्रदेश सचिव मुकेश धनगर, चन्द्रशेखर मिश्रा, सच्चिदानंद पाण्डेय, बृजेश सिंह, शाहनवाज मंगल आजमी, मनोज तिवारी, ज्ञानेश शुक्ला, पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, राजेश सिंह काली, डॉ0 जियाराम वर्मा, डॉ0 रेहान अहमद खान, अजय सिंह, कनिष्क पाण्डेय, वर्चस्व पाण्डेय, नरेन्द्र शुक्ला, अनस रहमान, सौरभ, समीर श्रीवास्तव, महिला कांग्रेस अध्यक्षगण ममता चौधरी, शहला अहरारी, ममता राजपूत, प्रतिभा अटल पाल, जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, प्रमोद सिंह, बृजेन्द्र सिंह, अमरनाथ अग्रवाल, रमेश मिश्रा, सीमा चौधरी, सुनीता रावत, अमित श्रीवास्तव त्यागी, हनीफ खान, शामीना शफीक, सुशीला शर्मा, प्रज्ञा सिंह, डॉ0 रिचा शर्मा, डॉ0 सुधा मिश्रा, रूबीना रईस, अयूब सिद्दीकी, दिलदार हुसैन, बाबा जुबैर बेग, सहित हजारों कांग्रेसजनों को गिरफ्तार किया गया । (UP Congress ka Pradarshan)

प्रवक्ता कृष्णकांत पाण्डेय ने आगे बताया कि उपस्थित कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि जहां पूरा देश गहरे आर्थिक संकट से जूझ रहा है महंगाई चरमोत्कर्ष पर है, बेरोजगारी से नौजवानों की कमर टूट गई है, वहीं भाजपा सरकार देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचों को अडानी समूह को बेंच रही है और स्टेट बैंक, एलआईसी, जैसे सार्वजनिक संस्थानों को निवेश करने के लिए मजबूर कर रही है, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग की करोड़ों की बचत जोखिम में है ।

प्रदेश अध्यक्ष खाबरी ने आगे कहा कि भाजपा का मुख्य मकसद जाति, धर्म के नाम पर लोगों को बांटना तथा समाज में नफरत फैलाना है, इस नफरत को समाप्त करने के लिए तथा जनता के हितों के लिए कांग्रेस सदैव से ही संघर्षरत रही है और आगे भी रहेगी । कांग्रेस के समय में जितने भी संस्थान बने जिसे सुरक्षित रखा गया तथा करोड़ो लोगों को रोजगार मिला आज भाजपा अपने उद्योगपति मित्रों को दे रही है । रोजगार के नाम पर सरकार द्वारा झूठ बोला जा रहा है, पूरा प्रदेश बेरोजगारी, महंगाई, एवं आराजकता की भेंट चढ़ गया है । जीरो टॉलरेन्स की बात करने वाली भाजपा सरकार में अपराध और अधिक बढ़ गया है ।

कृष्णकांत पाण्डेय ने बताया कि लगभग सभी जनपदों के जिला/शहर अध्यक्ष, सहित हजारों काँग्रेसजन मार्च में भागीदार रहे । प्रशासन द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी सहित गिरफ्तार किये गये सभी नेताओं को शाम को रिहा किया गया । (UP Congress ka Pradarshan)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *