करीब 15 सालों बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम ने वो कारनामा कर के दिखाया है, जिसका किसी को गुमान भी नहीं था। बुधवार को राजस्थान रॉयल्स ने एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम को उसके ही घर में हराया है और ये सफलता राजस्थान को साल 2008 के बाद मिली है। धोनी को उसके ही मैदान पर हराना कोई आम बात नहीं खास तौर पर उस समय जब धोनी और उनके खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हों।
राजस्थान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। CSK के खिलाड़ियों की फॉर्म को देखते हुए ये टारगेट एक मामूली सा टारगेट था। लेकिन राजस्थान के गेंदबाजों ने चेन्नई के सभी बल्लेबाजों को बांध के रखा। शुरुआत में चेन्नई के खूंखार बल्लेबाज़ कॉनवे काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन उनके आउट होते ही रनों की गति में काफी अंतर आ गए।
मैच रोमांचक मोड़ पर तब पहुंचा जब आखिरी ओवर में चेन्नई को 21 रनों की दरकार थी और क्रीज पर मौजूद थे, टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनका साथ से रहे थे रविन्द्र जडेजा। दोनों ही खिलाड़ी शानदार फिनिशर हैं, ऐसे में ये मुकाबला जीतना चेन्नई के लिए काफी आसान था। राजस्थान की ओर से गेंदबाजी करने आए थे संदीप शर्मा।
संदीप शर्मा वही खिलाड़ी हैं जो इस बार आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। लेकिन भाग्य उनके साथ था, जिसके चलते उनको राजस्थान की ओर से खेलने का मौका मिला। दरअसल, राजस्थान के तेज़ गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा चोटिल थे और ऐसे में टीम ने संदीप शर्मा को उनकी जगह चुना। कल का मैच देखने के बाद टीम को अपने फैसले पर नाज़ होगा।
मैच के आखिरी ओवर की पहली दो गेंदें संदीप ने वाइड डाली और राजस्थान पर प्रेशर बढ़ता गया। फिर एक डॉट गेंद फेंकने के बाद संदीप ने धोनी से 2 गेंदों पर 2 छक्के लगवा दिए। यहां चेन्नई की जीत पक्की हो गई थी। लेकिन संदीप आखिरी 3 गेंदों में पूरा मैच ही पलट दिया। उन्होंने लगातार 3 यॉर्कर डाली, जिस पर न तो धोनी और न ही जडेजा कोई बाउंड्री लगा पाए। जिसकी बदौलत राजस्थान ने 3 रनों से ये मुकाबला जीत लिया।
मैच के बाद बात करते हुए संदीप ने कहा कि उनको समझ नहीं आया था कि ऑक्शन में उनको अनसोल्ड क्यों रखा गया था। वह कहते हैं कि “मैं आश्चर्यचकित हूं। सभी टीम ने मुझे निराश किया है। मुझे नहीं पता मैं क्यों अनसोल्ड रहा। मुझे जिस भी टीम से मौका मिला, मैंने अच्छा प्रदर्शन किया है।” IPL करियर में संदीप शर्मा ने 106 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 116 विकेट भी झटके हैं।