उमरान की तेज़ गेंदबाज़ी से परेशान हुए दिल्ली के बल्लेबाज, शोएब अख्तर की तरह…

आईपीएल का हर एक मुकाबला रोमांच से भरपूर होता है। बल्लेबाज अपने बल्ले से कमाल कर के दिखा रहे हैं तो गेंदबाज अपने गेंदों से मैदान पर गदर मचा रहे हैं। 34वें मुकाबले में भी उमरान मलिक ने अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को हिलाकर रख दिया। उमरान मलिक ने इस ओवर की 3 गेंदें ऐसी डाली जिसको देखने के बाद लोगों को पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की याद आ गई।

जिस तरह से शोएब अख्तर एक के बाद एक तेज गेंद फेंकते थे। ठीक वैसे ही उमरान मलिक को भी मैदान में प्रदर्शन करता देखा गया। उन्होंने अपने एक ही ओवर में तीन गेंदें ऐसी फेंकी जिसकी रफ्तार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी तेज थी। ये नज़ारा देख हर कोई हैरान रह गए। बता दें कि ये मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था।

मैच में भले ही हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन उमरान मलिक ने अपनी गेंदबाज़ी से सबका दिल जीत लिया। पहली इनिंग का 14वां ओवर फेंकने उमरान मलिक आए थे। जिसकी पहली ही गेंद उन्होंने 151.8kph की रफ्तार से फेंकी। इस गेंद पर बल्लेबाज अक्षर पटेल हैरान हो गए लेकिन 1 रन लेने में सफल रहे। इसके बाद दूसरी गेंद उन्होंने 152.4kph की रफ्तार की।

इसके बाद तीसरी गेंद उन्होंने थोड़ी हल्की की और फिर चौथी गेंद पर उन्होंने बल्लेबाज को हिला दिया। ये गेंद 151.8kph की रफ्तार से की गई थी। जिस पर अक्षर पटेल कोई भी रन नहीं बना पाए थे। IPL 2023 में ये ओवर उमरान मलिक का सबसे बेहतरीन ओवर रहा है। इस मुकाबले में दिल्ली ने 7 रनों से जीत हासिल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *