अंकारा: तुर्की ने एक अहम् बयान देते हुए आज कहा कि सीरया के नेचुरल रिसोर्स पर सिर्फ़ और सिर्फ़ सीरिया के लोगों का हक़ है. तुर्की के विदेश मंत्री ने सीरिया के नेचुरल रिसोर्स में विदेशी सरकारों की दख़ल की आलोचना की. उन्होंने कहा कि वो लोग खुलेआम कहते हैं कि वो तेल के लिए हैं..हम एक ऐसे देश के बारे में बात कर रहे हैं जो इस बात को छुपा भी नहीं रहा है कि वो नेचुरल रिसोर्स पर क़ब्ज़ा करने के लिए ही सीरिया में हैं.
तुर्की के विदेश मंत्री मेव्लुत चावासोगुलू ने कहा कि सीरीया की नेचुरल रिसोर्स से पैसा बनाकर ये PKK/YPG जैसे आतंकी संघठन को फंड करते हैं. उन्होंने कहा कि तुर्की अमरीका के बयानों को क़रीब से जाँच रहा है. उन्होंने कहा कि हमने ऑपरेशन पीस स्प्रिंग शुरू किया क्यूँकि हमारा मक़सद आतंकियों का ख़ात्मा है. वो आगे कहते हैं कि हम अमरीका की तरह नहीं हैं जो देश की नेचुरल रिसोर्स के लिए वहाँ है.
उन्होंने कहा कि वो स्टेबिलिटी के लिए काम करते रहेंगे. हाल ही में अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था कि उनकी सेना सीरिया के तेल रिज़र्व की रक्षा के लिए है..जबकि अमरीकी सेना ये कहती रही है कि उसका मक़सद दाएश को हराना है. विदेश मंत्री चावासोगुलू ने कहा कि अमरीकी राष्ट्रपति का बयान अन्तराष्ट्रीय क़ानून का उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि हम इसके ख़िलाफ़ हैं.
वो आगे कहते हैं कि ये रिज़र्व सीरिया के लोगों का है और इसका इस्तेमाल इसी तरह से होना चाहिए कि ये सीरिया के लोगों को फ़ायदा पहुंचाए.आपको बता दें कि सीरिया में दाएश के ख़िलाफ़ लड़ने के लिए अमरीका ने YPG से दोस्ती की थी. इस बात का तुर्की ने पुरज़ोर विरोध किया था और तुर्की उत्तरी सीरिया में YPG के होने की आलोचना करता रहा है. अमरीका लेकिन YPG को मिलिट्री ट्रेनिंग भी देता रहा है. इस बात की वजह से तुर्की और अमरीका में काफ़ी विवाद है.