मुम्बई: पूरी दुनिया में इस वक़्त कोशिश चल रही है कि किस तरह से कोरो’नावायरस नाम की बी’मारी से निपटा जाए. इसको देखते हुए नेताओं की मीटिंग्स भी चल रही हैं, डॉक्टर्स, वैज्ञानिक सब लगे हुए हैं कि किसी तरह इसका उपचार निकले. कोशिश है कि कोई वैक्सीन निकले और इलाज संभव. तुर्की भी इस बीमा’री से बड़े स्तर पर प्रभावित है.
तुर्की में इस बी’मारी ने 15 हज़ार से अधिक लोगों को अपनी चपे’ट में लिया है और 277 लोगों इस बी’मारी से मौ’त हुई है. इसी को देखते हुए तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एरदोआन ने बुधवार के रोज़ को’रोनावायरस और क्षेत्रीय मुद्दों पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की. दोनों नेताओं ने फ़ोन कॉल पर इस बीमा’री से लड़ने का संकल्प लिया. इसमें रूस के उन नागरिकों के बारे में भी बात हुई जो इस समय तुर्की में फँ’से हुए हैं.
आपको बता दें कि सीरिया के उत्तर पश्चिम में स्थित इदलिब प्रांत पर तुर्की-रूस के समझौते के लागू किए जाने को लेकर भी चर्चा की गई. 5 मार्च को ये समझौता किया गया है. इदलिब में यु’द्धविरा;म के लिए इस समझौते को किया गया है. इसके अतिरिक लीबिया में चल रहे यु’द्ध पर भी चर्चा की गई. उल्लेखनीय है कि इस समय पूरी दुनिया में कोरो’नावायर’स नाम की महामा’री ने लोगों को प्रभावित किया हुआ है.
इस बी;मारी से हर इन्सान किसी न किसी प्रकार पीड़ि’त है. को’रोनावायर;’स से पूरे विश्व में 9 लाख से भी अधिक लोग पी’ड़ित हैं जबकि 46 हज़ार से अधिक लोगों की जान इस वाय’रस ने ले ली है. भारत में भी इस बी’मारी ने लोगों को अपनी चपे’ट में लिया है.भारत में अब तक 1834 लोग इस बीमा’री की च’पेट में आ चुके हैं जबकि 45 लोगों की मौ’त इस बीमा’री से हो गई है.