तुर्की ने पूर्वोत्तर सीरिया में अपना अभियान ऑपरेशन पीस स्प्रिंग जबसे शुरू किया है तब से अमरीका के रुख़ पर पूरी दुनिया की नज़र है. शुरू में जहाँ ऐसा लगा था कि अमरीका तुर्की के ख़िलाफ़ कोई बड़ी पा’बंदी या कुछ बड़ा क़दम उठाएगा वहीँ अब ऐसा कुछ भी होता हुआ नहीं दिख रहा है. तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एरदोगन ने पहले ही साफ़ किया हुआ था कि वो किसी भी आलोचना से रुकने वाले नहीं हैं.
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का अब जो बयान आया है वो तुर्की के लिए भी राहत की बात है. ट्रम्प ने कहा कि PKK जो कि कुर्दों के साथ है, आप लोग को पता है कि ये आतंकवाद से भी ख़राब है. उन्होंने इसे ISIS की तुलना में भी ख़तरनाक बताया. अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि जब तक वो हमारे साथ था तब तक ठीक था और जब नहीं था तब नहीं था.
अमरीकी राष्ट्रपति ने ये भी दावा किया कि अमरीका का साथ देने के बदले YPG को हमने काफ़ी पैसा दिया. उन्होंने कहा कि ये तुर्की और YPG के बीच का मुद्दा है और इससे अमरीका का कोई लेना देना नहीं है. ट्रम्प ने ये भी उम्मीद जताई कि तुर्की और सीरिया आपस में ये बातें तय कर लेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि एरदोगन द्वारा लिया गया ये फ़ैसला उन्हें चौंकाता नहीं है क्यूँकि वो पहले ही इस तरह की इच्छा ज़ाहिर कर चुके थे.
अमरीकी राष्ट्रपति के इस बयान की उनके देश में काफ़ी आलोचना हो रही है. डेमोक्रेट नेताओं ने कहा है कि अमरीकी राष्ट्रपति अपनी बात से नहीं पलटता है लेकिन ट्रम्प ने ऐसा कर दिया है..इससे अब अमरीकी राष्ट्रपति की बात की क्या वैल्यू रह गई. तुर्की के सूत्रों के मुताबिक़ तुर्की सरकार इस बयान से काफ़ी ख़ुश है.जानकार मानते हैं कि ऐसा बयान देकर ट्रम्प ने तुर्की को खुली छूट दे दी है.