ट्रेन का सफर करना बड़ा ही आसान और मजेदार होता है, लेकिन आप ट्रेन में सफर का लुत्फ तभी उठा सकते हैं, जब आप समय के पाबंद हों। अगर आप समय से टिकट बुक करते हैं, तभी जाकर आपको कन्फर्म टिकट मिलता। ठीक इस ही तरह अगर आप समय से स्टेशन पहुंच जाते हैं तो ही आप अपना सफर ट्रेन में पूरा कर सकते हैं। अगर आप समय पर नहीं पहुंचते तो ट्रेन मिस हो जाती है। ऐसा लोगों के साथ अक्सर होता है, उनको टिकट तो मिल जाती है, लेकिन किसी कारण वश वह सही समय पर स्टेशन नहीं पहुंच पाते।
ऐसे में सवाल ये उठता है कि अगर ऐसा होता है तो क्या हमें हमारी टिकट के पैसे वापस मिलेंगे.? जी हां बिलकुल अपने पैसे आपको वापस दिए जाएंगे। लेकिन उसके लिए आपको कुछ नियमों का पालन करना होगा। गौरतलब हैं कि अगर आपके पास ट्रेन की कन्फर्म टिकट है और आपकी ट्रेन किसी तरह छूट जाती है या किसी और कारण वश आप सफर नहीं कर पाते तो भारतीय रेलवे आपके पैसे वापस देती है।
इसके लिए आपको थोड़ी कागजी कार्यवाही करनी होगी। टिकट के पैसे वापस पाने के लिए आपको सबसे पहले टिकट जमा रसीद (Ticket Deposit Receipt) दाखिल करना होगा। टीडीआर दाखिल करने के लिए आपको चार्टिंग स्टेशन से ट्रेन रवाना होने के बाद का एक घंटा दिया जाता है। अगर आप दिए गए समय में टीडीआर दाखिल कर देते हैं तो आपको आपके टिकट के पैसे वापस मिल सकते हैं। आपको बता दें कि रिफंड की इस पूरी प्रक्रिया में 60 दिनों का वक्त लगता है।
बताते चलें कि आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से टीडीआर फाइल कर सकते हैं। ऑनलाइन टीडीआर दाखिल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने IRCTC अकाउंट में लॉग-इन करना होगा। इसके बाद बुक्ड टिकट हिस्ट्री पर क्लिक करें। फिर जिस पीएनआर के लिए टीडीआर भरना है, उसे सेलेक्ट करें और फिर फाइल टीडीआर पर क्लिक करें।
इतना करने के बाद टिकट डिटेल में से यात्री का नाम सेलेक्ट करें और टीडीआर फाइल करने का कारण दें। कारण देने के बाद आपको सब्मिट बटन पर क्लिक करना होगा। ये प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको टीडीआर फाइल करने के लिए कन्फर्मेशन दिया जाएगा। सारी डिटेल सही होने पर ओके पर क्लिक करें और फिर टीडीआर एंट्री कन्फर्मेशन पेज PNR नंबर, ट्रांजेक्शन आईडी, रेफरेंस नंबर, टीडीआर स्टेटस और कारण दिखाएगा। इस तरह से आपका टीडीआर दाखिल हो जाएगा।