सलमान ख़ान सुपर हिट हैं ये तो सभी जानते है न सिर्फ़ अपनी फ़िल्मों में बल्कि भाईजान तो अपनी लाइफ़ में भी लोगों के दिलों पर करते हैं राज। तभी तो सोशल मीडिया में भी। उनके हर विडीओ और फ़ोटोज़ को मिलते हैं लाखों में लाइक्स, वो चाहे सलमान ख़ान के वर्कआउट विडीओ हों या फिर उनका बंदर को गिलास में पानी पिलाना लोग उनके क़ायल हुए जाते हैं।
हाल ही में जब भाईजान के दबंग 3 की शूट के लिए बॉडी बनाते विडीओ सुपर हिट हो रहे हैं इसी बीच आया एक ऐसा सुपर क्यूट विडीओ जिसे लोग हाथों हाथ ले रहे हैं। इस विडीओ में सलमान के सामने बैठी हैं एक छोटी सी बच्ची जो साथ बैठी महिला के गिटार की ट्यून पर गा रही हैं। सलमान उनकी गायकी में कुछ इस तरह खो गए हैं कि वो बस उन्हें ही एक टक देखे जा रहे हैं।

वैसे ये बच्ची भी सलमान से ज़्यादा अपने गाने में खोयी हुई है, उसे कैमरे की तरफ़ देखने के लिए भी कहने पर ही वो देखती है बाक़ी टाइम वो बस अपना गाना गा रही है और सलमान उनकी खनक भरी आवाज़ का आनंद ले रहे हैं। सलमान ने इस विडीओ को अपनी सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है और साथ लिखा है माइ सुपर स्टार सितारा।
वैसे इस विडीओ में देखकर लग रहा है जैसे सलमान शूट की जगह पर ही इस गाने का आनंद ले रहे हैं और ये बच्ची भी शायद किसी के साथ शूट पर आयी हैं। ख़ैर ये बच्ची कौन है ये तो नहीं पता चला है पर जो भी है इसने लाखों दिलों की धड़कन सलमान का दिल ज़रूर जीत लिया।

हाल ही में सलमान ने एक और बच्ची का विडीओ भी अपने अकाउंट से पोस्ट किया था। वो बच्ची देशभक्ति से भरा भाषण सुना रही थी। ये तो मानना पड़ेगा कि सलमान का दिल बच्चों के लिए धड़कता है यही नहीं बच्चे भी उनके सामने खुलकर अपनी बातें कह लेते हैं। अपने भतीजों और भांजे के साथ उनकी मस्ती भरे विडीओ भी इस बात की पुष्टि करते हैं।